Advertisement

हिमाचल चुनाव में दिखेगी महिला शक्ति, 136 पोलिंग बूथ करेंगी संचालित

राज्य में कुल 7,521 मतदान केंद्र हैं जिनमें से किन्नौर के कांह में सबसे कम 6 मतदाता हैं. सबसे ऊंचे स्थल पर स्थित मतदान केंद्र हिक्किम है, जो लाहौल-स्पिति जिले में सबसे अधिक ऊंचाई पंद्रह हजार फीट पर स्थित हैं जहां 46 मतदाता हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
IANS
  • शिमला ,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

सरकार और सरकारी मशीनरी की ओर से हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास जारी हैं. इस की चुनाव आयोग ने इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नई पहल की है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. यहां मतदान के 136 केंद्रों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

राज्य मिर्वाचन अधिकार ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रेरित करने और सुनिश्चित करने के लिए, राज्य में पहली बार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में दो महिला प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं यानी इन मतदान केंद्रों पर सभी महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं. राज्य के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में सबसे अधिक महिला प्रबंध केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मियों और सभी महिला कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नियुक्त किया जाएगा.

राज्य में कुल 7,521 मतदान केंद्र हैं जिनमें से किन्नौर के कांह में सबसे कम 6 मतदाता हैं. सबसे ऊंचे स्थल पर स्थित मतदान केंद्र हिक्किम है, जो लाहौल-स्पिति जिले में सबसे अधिक ऊंचाई पंद्रह हजार फीट पर स्थित हैं जहां 46 मतदाता हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 49.13 लाख मतदाता अपना वोट देंगे, जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है और 9 नवंबर को यहां की जनता नई 68 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव करेगी. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

हिमाचल में राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पार्टी की चुनाव समिति के साथ बैठक कर हिमाचल में चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा कर चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement