हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल ने पंचायत आजतक के मंच पर खुलकर अपनी बात रखी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और उनको मजबूरी में मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर वो दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो सबसे पहले सूबे में सरकार की विश्वसनीय बहाल करना करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों की जान, माल और सम्मान की रक्षा करना सरकार का दायित्व है.
धूमल ने कहा कि जनता का विश्वास प्रशासनिक अधिकारियों से उठ गया है. हालांकि हमारे अधिकारी काबिल हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार इनका इस्तेमाल नहीं कर पाई. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको बीजेपी ने काफी देर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है...क्या इसके पीछे पार्टी की मजबूरी थी, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. पहले भी ऐसे ही ऐलान किया गया था. देखिए आखिर प्रेम कुमार धूमल ने पंचायत आजतक में क्या-क्या कहा.....