Advertisement

हिमाचल में अवॉर्ड जीतने वाले शिक्षकों की रिटायरमेंट सीमा बढ़ी

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर अवॉर्ड जीतने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर तोहफा देते हुए उनकी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी है.

teacher in classroom teacher in classroom
aajtak.in
  • शिमला ,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर अवॉर्ड जीतने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर तोहफा देते हुए उनकी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी है.

यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र दो साल के लिए बढ़ा दी गई है. उन्हें वेतन वृद्धि का अधिकार भी प्राप्त होगा . राज्य पुरस्कार जीतने वाले शिक्षकों के लिए एक साल के सेवा विस्तार का प्रावधान किया गया है.

Advertisement

शिक्षकों को मिलने वाला यह लाभ अगले वित्त वर्ष से लागू होगा. अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल में 10,738 प्राथमिक, 2,292 माध्यमिक, 846 उच्च और 1,552 उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement