Advertisement

हिमाचल सरकार ने दिए तीन महीने में NDRF की टीमों के तैनाती के आदेश

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तीन महीने के अंदर एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को तैनात करने का आदेश दिया है. यह फैसला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद किया गया.

हिमाचल प्रदेश का मैप हिमाचल प्रदेश का मैप
aajtak.in
  • शिमला,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तीन महीने के अंदर एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को तैनात करने का आदेश दिया है. यह फैसला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद किया गया.

बारिश से 60 से ज्यादा मौत
बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकी राज्य भर में 600 से भी ज्यादा घर ढह चुके हैं. इन आंकड़ों का खुलासा राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ. इस दौरान बारिश की वजह से राज्य में सरकारी और निजी संपत्ति को 600 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement

बैठक में सामने आए आंकड़े
इसे देखते हुए राज्य सरकार ने हिमाचल में अगले तीन महीनों के अंदर एनडीआरएफ की दो टीमों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन की राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बारिश की वजह से हुए नुकसान को देखते हुए समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें दिल दहला देने वाले आंकड़े सामने आए.

दो विभागों को 100 करोड़
सबसे ज्यादा नुकसान आईपीएच और लोक निर्माण विभाग की सम्पत्ति को पहुंचा है. इसलिए सरकार ने इन दो विभागों को तत्काल प्रभाव से 100 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की है. इस दौरान प्रदेश सरकार ने कांगड़ा के नूरपुर में एनडीआरएफ की 300 सदस्यों की दो टीमें तैनात करने के आदेश भी दिए हैं. इसके लिए राज्य को पहले ही केंद्र की सहमति मिल चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement