Advertisement

अभी तक नहीं खुला है हिमांशी की मौत का राज

बहुजन समाज पार्टी के सांसद नरेंद्र कश्यप अब कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. दहेज हत्या का फंदा उनके गले में पड़ चुका है. पुलिस ने सांसद नरेन्द्र, उनकी पत्नी देवेंद्री और बेटे सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. लेकिन हिमांशी की हत्या की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है.

पुलिस हिमांशी की हत्या का राज खोलने में लगी है पुलिस हिमांशी की हत्या का राज खोलने में लगी है
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

दबे कुचलों को न्याय दिलाने का वादा करने वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी के सांसद नरेंद्र कश्यप खुद कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. दहेज हत्या का फंदा उनके गले में पड़ चुका है. पुलिस ने सांसद नरेन्द्र, उनकी पत्नी देवेंद्री और बेटे सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. लेकिन हिमांशी की हत्या की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है.

Advertisement

मौका-ए-वारदात पर जांच पड़ताल
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि हिमांशी की मौत कैसे हुई. उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की या फिर उसे किसी ने गोली मारी. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस रात दिन काम कर रही है. पुलिस की एक टीम ने मौका-ए-वारदात यानी सांसद नरेंद्र कश्यप के घर की बारीकी के साथ जांच पड़ताल की.

सीसीटीवी फुटेज देखेगी पुलिस
पुलिस ने सांसद के घर की जांच के दौरान पाया कि उनके घर में कुल मिलाकर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिसमें से एक कैमरा गेट पर, दूसरा कैमरा लॉन में, तीसरा कैमरा गेस्ट रूम में और चौथा कैमरा टैरेस पर लगा हुआ है. पुलिस ने चारों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है. पुलिस इस फुटेज को देखकर पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर वारदात के वक्त वहां क्या हुआ था. यही नहीं पुलिस सीसीटीवी के फुटेज की टाइमिंग भी चैक कर रही है.

Advertisement

बयानों की होगी जांच
सांसद के बेटे और हिमांशी के पति डॉ. सागर कश्यप ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि वह घटना के दिन यानी बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे घर से मेरठ सुभारती मेडिकल कॉलेज जाने के लिए निकल गया था. उसके बाद उसने 10.53 मिनट पर हिमांशी से फोन पर बात की थी. पुलिस को बताया गया कि इसके बाद 12 बजकर 6 मिनट पर सांसद पिता के गनर ने सागर को फोन कर बताया कि हिमांशी अब नहीं रही. पुलिस यह सब जानने के बाद सभी बयानों और सागर की मोबाईल फोन की लोकेशन भी जांच रही है.

क्या है गोली लगने का राज
सागर की पत्नी और सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधु हिमांशी कश्यप के सिर में गोली लगी है. उसके सिर में जहां गोली लगी है, वहां गन पाउडर का कोई निशान नहीं मिला है. और न ही उसके सिर का एक भी बाल जला हुआ है. जबकि प्वाइंट ब्लैंक से अगर गोली लगती है, तो गोली लगने वाली जगह पर काला निशान बन जाता है. और उस जगह सिर के बाल भी जल जाते हैं. यह बात भी मामले को और ज्यादा उलझा रही है. पुलिस ने गोली के राज का पर्दाफाश करने के लिए इसकी जांच एफएसएल लखनऊ से कराने का फैसला किया है.

Advertisement

जांच में नहीं मिल रहा सहयोग
पुलिस ने हिमांशी के पति सागर और सास ससुर को गिरफ्तार तो कर लिया है. लेकिन ये लोग पुलिस को पूछताछ और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सासंद और उनका परिवार साफतौर पर कुछ नहीं कह रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस ने उनके रिमांड की मांग नहीं की है. पुलिस अधिकारी इस मामले में हर कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं. फिलहाल सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी देवेंद्री और बेटे सागर को 14 दिन के लिए अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement