Advertisement

प्रपोज डे पर हिमांशी ने असीम को किया याद, शेयर की खास फोटो

बता दें कि 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. हिमांशी ने एक स्वीट सी तस्वीर शेयर करते हुए असीम को याद किया है.

हिमांशी खुराना और असीम रियाज हिमांशी खुराना और असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 में असीम रियाज और हिमांशी खुराना का रोमांस देखने को मिला. शो में असीम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन हिमांशी से ये कहकर मना कर दिया था कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं. इसके बाद हिमांशी शो से बाहर हो गईं. लेकिन फिर हिमांशी ने गेस्ट के तौर पर शो में फिर एंट्री ली.

Advertisement

हिमांशी ने शेयर की एक खूबसूरत सी तस्वीर

शो में असीम ने हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. बिग बॉस दोनों के प्यार का गवाह बना. अब हिमांशी ने प्रपोज डे के मौक पर असीम रियाज को याद किया है. हिमांशी ने असीम के प्रपोज करते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में असीम हिमांशी को बड़े ही रोमांटिक तरीके से प्रपोज कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने खरीदे इस फिल्म के रीमेक राइट्स, मर्डर डिटेक्टिव के रोल में आएंगे नजर?

न्यूड फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए विनोद खन्ना के बेटे, करण जौहर ने ऐसे किया रिएक्ट

फोटो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- Happy propose day ❤️❤️. बता दें कि 8 फरवरी को प्रपोज डे  सेलिब्रेट किया जा रहा है. हिमांशी ने एक स्वीट सी तस्वीर शेयर करते हुए असीम को याद किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि हिमांशी कुछ समय पहले असीम की कनेक्शन बनकर घर के अंदर पहुंची थीं और इस बार असीम ने एक मिनट भी खराब नहीं किया. पूरा वक्त उन्होंने हिमांशी के प्रति अपने इमोशन्स जाहिर करने में बिताया और लगे हाथ अपनी स्पेशल वन को उन्होंने शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया.

घर से हिमांशी को विदा करने से पहले असीम ने उन्हें कहा कि अब वो घर के बाहर आकर उनसे मिलेंगे और बाकी चीजें भी साफ करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement