Advertisement

शूटिंग के अंतिम दिन सेट पर रो पड़ी अक्षरा, देखें वीडियो

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा का 8 साल लंबा सफर शो से खत्म हो गया है. अक्षरा शूटिंग के अंतिम दिन भावुक हो गईं और रो पड़ीं.

हिना खान हिना खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान ने हाल ही में अपने फैंस को यह बता कर शॉक कर दिया था कि वो यह सीरियल अब छोड़ने वाली हैं.

हिना ने हाल ही में अंतिम एपिसोड की शूटिंग पूरी की और शूटिंग के दौरान वह रो पड़ीं. हिना एक भजन सीक्वेंस को शूट कर रही थीं और इसी दौरान वो इमोशनल हो गईं. बता दें कि हिना शो से 8 साल से जुड़ी हुई थी. इतने लंबे अर्से बाद शो को छोड़ना किसी के लिए भी कठिन होता है.

Advertisement

शो में अक्षरा के डेड बॉडी को नहीं दिखाया जाएगा और मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि ऑडियंस के केरेक्टर से लगाव के कारण वो डेथ ट्रैक पर ज्यादा जोर भी नहीं देंगे.

पिछले कुछ महीनों से खबर आ रही थी कि हिना सेट पर बहुत नखरे दिखाती हैं. इसीलिए उन्हें शो से बाहर किया जा रहा है. लेकिन शो के प्रोड्यूसर राजन शाही और हिना दोनों ने ही इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.

शो के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर उस सीक्वेंस की वीडियो शेयर की है, जिसमें हिना रो रही हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement