Advertisement

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साथ आ रहें हिना खान-कुशल टंडन, ये है प्रोजेक्ट

इस फिल्म के बारे में हिना ने कहा ये एक दिचलस्प स्टोरीलाइन है और मैं जानती थी कि इस तरह का किरदार शुरू से ही निभाने की मेरी ख्वाहिश रही है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

टीवी स्टार हिना खान और कुशल टंडन एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की एक हॉरर फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं हिना खान

इस फिल्म के बारे में हिना ने कहा, "यह एक दिचलस्प स्टोरीलाइन है और इस तरह का किरदार शुरू से ही निभाने की मेरी ख्वाहिश रही है. इसकी स्टोरीलाइन को शुरू से अंत तक एंजॉय किया और मेरे लिए किसी किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसमें ढलना जरूरी है."

Advertisement

वहीं, कुशल ने कहा कि वो हॉरर में बेहद दिलचस्प हैं और वह इस फिल्म के लिए जी5 के साथ काम करने का मौका पाकर शुक्रगुजार हैं. देबात्मा मंडल निर्देशित फिल्म में अदिति आर्य और ऋषभ सिन्हा भी हैं.

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि इन दिनों हिना खान के सितारें बुलंदियों पर हैं. वो कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. हिना खान ने फिल्म लाइन्स, विश लिस्ट और कंट्री ऑफ ब्लाइट की शूटिंग पूरी कर ली है.  इसके अलावा वह हंगामा प्ले की अपकमिंग वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसमें वह एक्टर अध्ययन सुमन के अपोजिट दिखेंगी. इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में भी लीड रोल में नजर आएंगी.

वहीं कुशल टंडन की बात करें तो वो एक हजारों में मेरी बहना है, बेहद और बिग बॉस जैसे शोज में आ चुके हैं. कुशल की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. बिग बॉस में भी कुशल ने खूब धमाल मचाया था. गौहर खान संग उनका रिलेशनशिप भी चर्चा का विषय बना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement