Advertisement

सोनम कपूर पर भड़के हिना खान के बॉयफ्रेंड, नेपोटि‍ज्म पोस्ट पर लगाई क्लास

हाल ही में सोनम कपूर ने नेपोट‍िज्म को लेकर ट्वीट क‍िया था क‍ि उन्हें अन‍िल कपूर की बेटी होने पर गर्व है और ये उनका कर्म है क‍ि वे उनके घर पैदा हुई. उनकी यह बात हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को पसंद नहीं आई. अब रॉकी ने सोनम की इस बात पर उन्हें फटकार लगाई है.

सोनम कपूर, रॉकी जायसवाल सोनम कपूर, रॉकी जायसवाल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म को लेकर झगड़ा बढ़ता नजर आ रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इस मुद्दे को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. आम आदमी ही नहीं बल्क‍ि कई सेलेब्स भी खुलकर नेपोट‍िज्म को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में सोनम कपूर ने नेपोट‍िज्म को एक अलग तरीके से पेश करने की कोश‍िश की थी, जिसपर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. लेक‍िन उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था क‍ि ये उन्हें अन‍िल कपूर की बेटी होने पर गर्व है और ये उनका कर्म है क‍ि वे उनके घर पैदा हुई. उनकी यह बात लगता है हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को पसंद नहीं आई. अब रॉकी ने सोनम की इस बात पर उन्हें फटकार लगाई है.

Advertisement

दरअसल सोनम ने फादर्स डे पर ट्वीट किया था- 'आज फादर्स डे पर मैं एक बात और कहना चाहूंगी. मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं यहां उनकी वजह से हूं और मुझे बहुत कुछ स्पेशल मिला है. ये कोई बेइज्जती नहीं है, मेरे पिता ने मुझे ये सब देने के लिए बहुत मेहनत की है. और ये मेरे कर्म ही हैं जिस कारण मैं कहां और किसके यहां पैदा हुई. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.' हुआ ये था क‍ि सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री के कई बड़े डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स समेत स्टार किड्स पर भी एक्टर की सुसाइड को लेकर दोष दिया जा रहा था. लोगों ने सोनम कपूर को भी इस लपेटे में लेते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी. इसी के जवाब में सोनम ने ये ट्वीट किया था.

Advertisement

लेक‍िन रॉकी जायसवाल को सोनम की इस बात से सहमत नहीं हो पाए. उन्होंने सोनम की क्लास लगा दी. वे लिखते हैं- 'तो क्या हर एक इंसान जिन्हें अवसर नहीं मिला वो इसल‍िए क्योंकि #Privileges (संपन्न) और #Nepotism (भाई-भतीजावाद) वाले लोग पिछले जन्म में अपने कर्मों के कारण उस अवसर के हकदार थे? इस तर्क से तो मैं आपकी अगली जिंदगी के बारे में सोच ही नहीं पा रहा हूं. पूरी इज्जत के साथ मैम, मुझे आपसे कुछ बेहतर की उम्मीद थी.'

रॉकी ने आगे भी ट्वीट किया- 'वैसे नए विचार वाले कॉस्मिक बैलेंस (दुनिया के संतुलन) के कारण ही इस देश में अमीर, संपन्न और ताकतवर लोग गरीबों को सड़क पर छोड़ जाते हैं. ये लोग क्रूरता को कर्म का गलत नाम देते हैं. आपने अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली. आपकी सोच की इज्जत करता हूं.'

सोनू के बाद म्यूजिक माफिया पर भड़के अदनान सामी, उन्होंने खुद को भगवान घोषित कर दिया

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, वायरल हो रहे ये फनी मीम्स

बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोट‍िज्म को लेकर काफी बवाल हो चुका है. कंगना रनौत, रवीना टंडन, सोनू निगम समेत कई लोग नेपोट‍िज्म को लेकर आवाज उठा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement