Advertisement

हिना खान ने घर पर फेस मास्क बना पापा पर किया एक्सपेरिमेंट, Video

हिना ने बताया क‍ि घर पर वे खुद के स्क‍िन का ख्याल नैचुरलचीजों के इस्तेमाल से रखती हैं. उन्होंने वीड‍ियो साझा कर फेस मास्क बनाने के ट‍िप्स दिए हैं, साथ ही अपने पापा पर इसका एक्सपेरिमेंट भी किया है.

हिना खान अपने पापा के साथ हिना खान अपने पापा के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब हिना ने यूट्यूब पर भी अपनी सक्रियता दिखाई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर स्क‍िन केयर से जुड़ा एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें हिना अपने पापा को नीम फेस मास्क लगाती नजर आ रही हैं.

हिना खान ने इस वीड‍ियो में नीम फेस मास्क बनाने के ट‍िप्स दिए हें. उन्होंने इसका एक्सपेरिमेंट अपने पापा पर करते हुए उनके चेहरे पर मास्क लगाया. हिना इस वीड‍ियो में अपने पापा को मास्क में देखकर खुद भी हंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया क‍ि घर पर वे खुद के स्क‍िन का ख्याल ऐसे ही नैचुरल चीजों से रखती हैं.

Advertisement

रिलीज हुई हिना की फिल्म 'अनलॉक'

हाल ही में हिना खान की ड‍िजिटल मूवी अनलॉक रिलीज हुई है. इसे जी5 पर रिलीज किया गया है. यह एक साइंस फ‍िक्शन फिल्म है जिसमें वेब से जुड़ी कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में हिना ने कुशाल टंडन के साथ काम किया है. इससे पहले हिना फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. हैक्ड में हिना की एक्ट‍िंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

जब असली ठग नटवरलाल की वजह से खतरे में थी बिग बी की फिल्म, बदलना पड़ा नाम

कोरोना के चलते नहीं होगी सरोज खान की प्रार्थना सभा, परिवार ने कही ये बात

ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की 2 के बाद उन्हें फिलहाल किसी नए सीरियल में नहीं देखा गया है. पिछले दिनों चर्चा थी क‍ि वे नागिन 5 में नजर आ सकती हैं. हालांकि हिना ने इस पर कहा था क‍ि उन्हें इस बारे में अभी कुछ नहीं पता है. वैसे फैन्स उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement