
जब से हिना खान के चर्चित टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने की खबरें आईं है तब से जैसे उनके फैन्स की नींदे ही उड़ गई हैं. अब इस
बात की पुष्टि खुद हिना खान ने भी की है कि इस शो को छोड़ने के चलते उनके फैन्स बेहद दुखी हैं. यहां तक कि उनके फैन्स ने खुद को जान से मारने
की धमकियां तक दे डाली हैं.
Spotboye.com को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा कि पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह कुछ दिन का ब्रेक लेना चाहती थीं. तब चैनल और प्रोड्यूसर ने उन्हें कुछ दिन ब्रेक लेने और फिर शो पर वापसी करने का सुझाव दिया. लेकिन उन्होंने कहा, 'अब नहीं, मुझे लगता है मेरे से नहीं हो पाएगा. मेरे सीरियल में कई तरह के किरदार दिखाए जा चुके हैं. अक्षरा का सफर भी खत्म हो चुका है. इसलिए अब इतना जरूर है कि मैं शो पर वापसी नहीं करूंगी. मैं कुछ नया, फ्रैश करना चाहती हूं तो अब मेरी टीवी पर कुछ अलग अंदाज या किरदार से ही वापसी होगी'.
अक्षरा ने उनके फैन्स के रिएक्शन पर बेवसाइट से कहा, 'हां मुझे फैन्स की और से शो को ना छोड़ने वाले धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. यहां तक कि एक फैन ने मुझे खुद का एक वीडियो मैसेज भेजकर खुद को जान से मारने की धमकी तक दी. मैंने सोचा था कि मैं इस वीडियो को पोस्ट करूंगी और फैन्स से इस तरह हरकतों से बचने के लिए खुजारिश करूंगी, क्योंकि यह बेहद खौफनाक है. मैं जानती हूं कि मैं अपने फैन्स के साथ पिछले 8 साल से इस शो के जरिए जुड़ी रही हूं लेकिन खुद को मारने जैसे कदम बिलकुल गलत है.'