Advertisement

क्यों हिना को पहननी पड़ी अपने बॉयफ्रेंड की शर्ट, शेयर की तस्वीर

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल की शर्ट पहनी है. हिना और रॉकी की जोड़ी ने बिग बॉस सीजन 11 से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

हिना खान और रॉकी जैसवाल हिना खान और रॉकी जैसवाल
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

हिना खान आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की शर्ट पहन कर सुर्खियां बटोर रही हैं. हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो रॉकी की गाढ़े नीले रंग की चेकदार शर्ट में नजर आ रही हैं.

हिना ने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा है- ''हमेशा सिर्फ लड़कों को ही काहें सारा फन मिलना चाहिए. हमें कुछ भी पहनने को दीजिए और हम तब भी शानदार लगेंगे. मैंने तो वैसे ट्राए कर के देख लिया.'' बता दें कि कुछ समय पहले इसी शर्ट को रॉकी ने भी पहना था.

Advertisement

रॉकी और हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले थे. यहीं से दोनों के बीच प्यार के बीज बोने शुरू हुए. हिना के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान रॉकी ने कहा था- ''मैं हिना से सबसे पहली दफा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिला था. मैं वहां पर सुपरवॉइजिंग प्रड्यूसर था और हिना लीड एक्ट्रेस की भूमिका में थीं.''

हिना खान की London diaries, दिखीं TV की टॉप फैशनि‍स्टा

''जो चीज मुझे उनके बारे में सबसे अच्छी लगी वो था उनका काम के प्रति डेडिकेशन. मैंने कई सारे अभिनेताओं को देखा है पर वो सबसे ज्यादा स्मार्ट हैं.'' दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पहली बार बिग बॉस के सेट पर एक्सपोज किया था. बिग बॉस सीजन 11 के दौरान दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement