Advertisement

हिना खान ने शेयर की फिल्म हैक्ड से BTS वीडियो, रेड बिकिनी में आईं नजर

इस वीडियो में आप उन्हें रेड बिकिनी पहने पूल में उतरते देख सकते हैं. हिना खान इस रेड बिकिनी में काफी सुंदर लग रही हैं. पूल में हिना के लिए एक फ्लोटिंग टेबल को सजाकर रखा गया है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

टीवी की पॉपुलर बहू से बेब बनने वाली हिना खान ने इस साल फरवरी में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने विकरण भट्ट की बनाई फिल्म हैक्ड में काम कर सुर्खियां बटोरी थीं. अब हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म हैक्ड के BTS वीडियो को शेयर किया है. जैसा कि सभी को पता है इंस्टाग्राम पर एक न्यू फीचर रील्स आया है, जिसमें आप शॉर्ट वीडियोबनाकर डाल सकते हैं. हिना ने अपनी रील में हैक्ड का BTS वीडियो डाला.

Advertisement

इस वीडियो में आप उन्हें रेड बिकिनी पहने पूल में उतरते देख सकते हैं. हिना खान इस रेड बिकिनी में काफी सुंदर लग रही हैं. पूल में हिना के लिए एक फ्लोटिंग टेबल को सजाकर रखा गया है. फिल्म हैक्ड सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और साइबर क्राइम के बारे में थी. इस फिल्म में रोहन शाह ने हिना संग काम किया था. फिल्म में रोहन का किरदार हिना के किरदार समीरा खन्ना को पसंद करता है. उसका छोटा सा क्रश बाद में जूनून बन जाता है, जिसकी वजह से वो समीरा की जिंदगी में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देता है. इस फिल्म का विषय भले ही अच्छा था लेकिन ये ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई थी.

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई नई फिल्म

फिलहाल लॉकडाउन के बीच हिना खान की पहली वेब मूवी भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का नाम अनलॉक है. इसमें हिना के साथ एक्टर कुशाल टंडन ने काम किया है. ये फिल्म भी वेब की अंधेरी दुनिया के बारे में है. फिल्मों के अलावा हिना खान टीवी पर भी काम कर रही हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने एकता कपूर के शो नागिन 5 को साइन किया है. हिना खान नागिन 5 के शुरूआती एपिसोड्स में नजर आएंगी.

Advertisement

Breathe Into the Shadows Review: जबरदस्त है अभ‍िषेक का मिस्ट्री ड्रामा, आख‍िर तक बांधकर रखेगी सीरीज

'जान पर खेल कर' मिर्जापुर 2 की डबिंग करने पहुंची श्वेता, जल्द दिखेगा भौकाल

इससे पहले उन्होंने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभाया था. इस किरदार और हिना के अंदाज के चर्चे खूब हुए थे. हालांकि उन्होंने बीच में ही शो को छोड़ दिया. अब कोमोलिका के किरदार को एक्ट्रेस आमना शरीफ निभा रही हैं. वैसे लॉकडाउन के समय हिना खान अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रख रही हैं और फैन्स को गाने सुनाने में लगी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement