Advertisement

अमिताभ बच्चन की इस हीरोइन ने फिल्मों के लिए बदला अपना नाम

बीते जमाने की मशहूर अदाकारा सुमिता सान्याल का जन्म 9 अक्टूबर 1945 को हुआ था. उन्हें 1971 की फिल्म 'आनंद' में रेनू के किरदार के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सुमिता ने फिल्मों की वजह से अपना नाम बदला था. जानिए क्या है पूरी खबर....

सुमिता सान्याल सुमिता सान्याल
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

बीते जमाने की मशहूर अदाकारा सुमिता सान्याल का जन्म 9 अक्टूबर 1945 को दार्जिलिंग में हुआ था. सुमिता ने बांग्ला के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. उन्हें 1971 की फिल्म 'आनंद' में रेनू के किरदार के लिए जाना जाता है. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल अदा किया था.

सुमिता ने फिल्मों की खातिर अपना नाम बदला. दरअसल, उनका असली नाम मंजुला सान्याल था. डायरेक्टर विभूति लाहा ने 1960 की फिल्म 'खोका बाबुर' के लिए उनका नाम सुचौरिता रख दिया था. बाद में निर्देशक कनक मुखोपाध्याय ने इसे और भी छोटा कर सुमिता कर दिया. इसके बाद से सुमिता नाम फिल्मी पर्दे पर उनकी पहचान बन गया.

Advertisement

अमिताभ की हीरोइन सुमिता सान्याल का हुआ निधन

सुमिता ने करीब 40 से ज्यादा बांग्ला फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1960 में फिल्म 'खोखाबाबुर प्रत्याबर्तन' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने फिल्म आनंद के अलावा गुड्डी, आशीर्वाद और मेरे अपने जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया. हिंदी के अलावा सुमिता ने तमिल, तेलुगू, मलयाली फिल्मों और कई टीवी सीरियलों में अभिनय किया.

अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा

उन्होंने दिलीप कुमार के साथ फिल्म सगीना महातो में स्क्रीन शेयर किया था. इसके अलावा सुमिता ने फिल्म कुहेली में लीड रोल निभाया था. जिसमें उनके अलावा बिस्‍वजीत और संध्‍या रॉय भी थे.

'पिंक' के एक साल होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो, हो गए TROLL

सुमिता की 1971 में फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी हुई थी. उनका एक बेटा भी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement