Advertisement

चीन में छाई इरफान की हिंदी मीडियम, 6 दिन में कमाई 150 करोड़

इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की है.

हिंदी मीडियम फिल्म सीन हिंदी मीडियम फिल्म सीन
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. चीन के दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.

ये फिल्म पिछले बुधवार को चीन में रिलीज की गई थी. पहले ही दिन फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई कर ली थी. 2018 में चीन में रिलीज होने वाली यह तीसरी फिल्म है, इसके पहले बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज हुईं थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन चीन में ‘दंगल’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से ज्यादा की कमाई की थी.

Advertisement

यह फिल्म 23 करोड़ के बजट में बनी थी, देश में इसका टोटल बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन 100 करोड़ के पार गया था. इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनीं थी. फिल्मा में इरफान खान का बेहतरीन अभि‍नय होने के साथ पाक‍िस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर ने काम किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने चीन में इस फिल्म की रिलीज से पहले ये कहा था कि चीन समेत पूरी दुनिया में इरफान खान की फैन फॉलोइंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement