PAK: कराची में हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

लखवानी के बेटे राकेश कुमार ने बताया  कि जिस समय उन पर हमला किया गया वह अपने क्लिनिक से घर लौट रहे थे. कुमार ने बताया कि किसी ने मेरे पिता के फोन से मुझे फोन किया और मुझे बताया कि उनकी हत्या कर दी गई है.

Advertisement
हत्या का कोई गवाह नहीं हत्या का कोई गवाह नहीं
प्रियंका झा
  • कराची,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

पाकिस्तान के कराची शहर में एक हिंदू डॉक्टर की उसके क्लिनिक के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस हत्या को ‘धर्म से प्रेरित हत्या’ के रूप में देखा जा रहा है. गुरूवार को पाक कॉलोनी में बारा रोड के नजदीक गार्डन ईस्ट के निवासी 56 साल के प्रीतम लखवानी को सीने में गोली मारी गई.

घर लौटते वक्त हुआ हमला
लखवानी को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई. 'द एक्सप्रेस टिब्यून' ने लखवानी के बेटे राकेश कुमार के हवाले से बताया है, 'जिस समय उन पर हमला किया गया वह अपने क्लिनिक से घर लौट रहे थे.' कुमार ने बताया, 'किसी ने मेरे पिता के फोन से मुझे फोन किया और मुझे बताया कि उनकी हत्या कर दी गई है.'

Advertisement

पिता ने किसी रंजिश से किया इनकार
राकेश ने बताया कि उनके पिता के किसी से निजी रंजिश नहीं थी और ना ही उन्हें कोई धमकी भरा फोन आया था. वह पिछले 15 सालों से क्लिनिक चला रहे थे. पुलिस हत्या के पीछे का कारण पता लगा रही है. डॉक्टर का क्लिनिक एक रिहायशी इलाके में स्थित है और यह घटना उस समय हुई जब इलाके में बत्ती गुल हो गई थी. पुलिस ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे कौन था जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह योजनाबद्ध हत्या थी.

कोई गवाह नहीं
पुलिस अधिकारी मुहम्मद हसनैन ने बताया, 'किसी ने भी अपराधी या अपराधियों को नहीं देखा. हमें अभी भी यह नहीं पता चला है कि हत्या में एक से अधिक अपराधी शामिल हैं या नहीं.' इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है. इस बीच, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट मॉइनोरिटी के विधायक संजय परवानी ने लखवानी की हत्या को 'धर्म से प्रेरित हत्या करार दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement