Advertisement

BJP पर भड़की हिंदू सेना, लगाया बीफ पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

हिंदू सेना ने बीजेपी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में जो गाय बीजेपी के लिए मां समान है. वो केरल और नार्थ ईस्ट में केवल वोट का स्त्रोत क्यों है. वहां पर बीजेपी गौ हत्या और बीफ पर कुछ नही क्यों नहीं बोलती है.

BJP पर भड़की हिंदू सेना BJP पर भड़की हिंदू सेना
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

गाय से लेकर डोनाल्ड ट्रंप के लिए हवन तक करने वाली हिंदू सेना अब बीजेपी पर बुरी तरह भड़क चुकी है. हिंदू सेना ने बीजेपी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में जो गाय बीजेपी के लिए मां समान है. वो केरल और नार्थ ईस्ट में केवल वोट का स्त्रोत क्यों है? वहां पर बीजेपी गोहत्या और बीफ पर कुछ क्यों नहीं बोलती है.

Advertisement

हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने आजतक से बातचीत में कहा कि केरल हाउस में जब हिन्दू सेना ने प्रदर्शन किया था तो केरल की पुलिस ने उनको 5 दिन के लिए जेल भेज दिया था और प्रदर्शन को भी गलत बोला गया था पर आज जब बीजेपी युवा मोर्चा गाय हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी तो अब उनकें खिलाफ कुछ क्यों नहीं हो रहा है.

यानि बीजेपी गाय का इस्तेमाल केवल वोट लेने के लिए ही करती है. केरल और नार्थ ईस्ट में अलग मापदंड है. क्योंकि वहां इन्हें वोट का फायदा मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement