Advertisement

स्वयंभू ठेकेदारों की गुंडागर्दी, हड्डियों से भरे ट्रक में लगाई आग

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है ट्रक में पशुओं की हड्डियां फरीदाबाद से होते हुए हापुड़ भेजी जा रही थी. आरोपियों ने पहले ट्रक को रुकवाया और फिर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद ट्रक में आग लगा दी. पुलिस ने केस दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हुई वारदात दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हुई वारदात
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है ट्रक में पशुओं की हड्डियां फरीदाबाद से होते हुए हापुड़ भेजी जा रही थी. आरोपियों ने पहले ट्रक को रुकवाया और फिर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद ट्रक में आग लगा दी. पुलिस ने केस दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह घटना फरीदाबाद के अनंगपुर गांव की है, जहां शनिवार रात जानवरों की हड्डियों को लेकर जा रहे ट्रक को इलाके की ही कुछ स्वयंभू गौरक्षकों ने रोक लिया. पहले तो इन लोगों ने ड्राइवर को बुरी तरह पीटा. इसके बाद पूरे ट्रक को ही आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.

एसीपी शाकिर हुसैन ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी की तलाश जारी है. वैसे धर्म के नाम पर कानून हाथ में लेना की घटना पूरे देश में आम होती जा रही है. इस व्यापार से जुड़े डरे सहमे लोग सरकार से एक ही सवाल पूछ रहे की गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी कब बंद होगी. ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है.

Advertisement

गौरक्षकों ने की नौजवानों की पिटाई
महाराष्ट्र के रजौरा गांव में स्वयंभू गौरक्षकों ने गौमांस रखने के संदेह पर तीन नौजवानों की जमकर पिटाई कर दी. नौजवानों की पिटाई के बाद स्वयंभू गौरक्षकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी डाल दिया. वाशिम जिले में 26 मई को हुई इस घटना के सामने आते ही सात संदिग्ध गौरक्षकों को उसी दिन गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.

रमजान के महीने में विशेष सतर्कता
पुलिस ने गौमांस रखने के आरोप में तीन पीड़ितों पर भी मामला दर्ज किया है. वाशिम की पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब साझा होने के बाद पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है, ताकि रमजान के पवित्र महीने में कोई अनहोनी नहीं हो. गौरक्षकों के खिलाफ दंगा फैलाने की कई धाराएं भी लगाई गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement