Advertisement

प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश की मूर्तियों पर प्रतिबंध की मांग

हिंदू जन-जागृति समिति (एचजेएस) नाम के एक संगठन ने आगामी गणेश चतुर्थी से पहले प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनीं गणेश की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि ये मूर्तियां हिंदू परंपरा के खिलाफ हैं और इनसे प्रदूषण होता है.

प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को बताया परंपरा के ख‍िलाफ प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को बताया परंपरा के ख‍िलाफ
aajtak.in
  • पणजी,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

हिंदू जन-जागृति समिति (एचजेएस) नाम के एक संगठन ने आगामी गणेश चतुर्थी से पहले प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनीं गणेश की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि ये मूर्तियां हिंदू परंपरा के खिलाफ हैं और इनसे प्रदूषण होता है.

संगठन ने इसे लेकर गोवा की पर्यावरण मंत्री एलिना सल्दान्हा को एक ज्ञापन भी सौंपा है. एचजेएस ने एक बयान में कहा, 'आध्यात्मिकता के विज्ञान के अनुरूप गणेश की मूर्तियां शाडू (चिकनी मिट्टी) से बनी होनी चाहिए. आजकल मूर्ति के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि यह हल्का और ज्यादा आकर्षक है.'

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया है कि पुराणों में संदर्भ है कि गणपति का निर्माण मिट्टी से किया गया था इसलिए पूजा अर्चना के लिए चिकनी मिट्टी से बनी गणेश की मूर्ति का इस्तेमाल किया जाना उचित है. बयान में दावा किया गया कि गणपति के पवित्रक (शुद्ध आध्यात्मिक कण) चिकनी मिट्टी की बनी मूर्ति की तरफ आकर्षित होते हैं.

कागज की लुग्दी से बनी मूर्तियों का भी विरोध
संगठन ने कागज की लुग्दी से बनी मूर्तियों का भी विरोध किया है, क्योंकि उनके रसायन आधारित रंगों से जल प्रदूषण होता है. बयान के मुताबिक, शाडू से बनी मूर्तियों से प्रदूषण नहीं होता. सरकार चिकनी मिट्टी की मूर्तियों को बढ़ावा देकर गणेश की पर्यावरण अनुकूल मूर्तियों को बढ़ावा दे सकती है. इसमें कहा गया कि इस तरह की मूर्तियां महंगी होती है, इसलिए सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए और कम दरों पर कच्चा माल उपलब्ध कराना चाहिए.

Advertisement

दस दिनों का गणेश उत्सव गोवा और महाराष्ट्र में 17 सितंबर से मनाया जाएगा.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement