
जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने केरल में एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोगों ने राहुल गांधी को संसद में क्यों भेजा है? कोझिकोड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल में रामचंद्र गुहा ने कहा कि, "आपने राहुल गांधी को संसद क्यों भेजा है. निजी रूप से मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, वे अच्छे इंसान हैं, सभ्य हैं, लेकिन युवा भारत पांचवीं पीढ़ी के वंशज को पसंद नहीं करता है." रामचंद्र गुहा गांधी परिवार की वंशवाद की परंपरा की ओर इशारा कर रहे थे.
रामचंद्र गुहा ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी के राहुल गांधी का 'कठोर परिश्रमी' और 'सेल्फ मेड' नरेंद्र मोदी के सामने कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनकर केरल के लोगों ने भयानक गलती की है. रामचंद्र गुहा ने कहा कि कांग्रेस का एक 'महान राजनीतिक दल' से 'दयनीय फैमिली फर्म' बन जाना भारत में हिन्दुत्व के उभार का एक प्रमुख कारण है.
2024 में न दोहराएं राहुल को चुनने की गलती
रामचंद्र गुहा ने कहा कि अगर मलयालियों ने 2024 में भी राहुल गांधी को फिर से चुनने की गलती तो आप नरेंद्र मोदी को फायदा पहुंचाएंगे.अपनी बात को विस्तार से समझाते हुए रामचंद्र गुहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि वो राहुल गांधी नहीं हैं.
यूरोप में कभी छुट्टियां नहीं गुजारते मोदी
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का अंतर समझाते हुए इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी शख्सियत खुद बनाई है. वे जबर्दस्त रूप से परिश्रमी है और यूरोप में कभी छुट्टियां नहीं गुजारते हैं.
रामचंद्र गुहा ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने अपने दम पर अपना व्यक्त्तिव बनाया है. उन्होंने एक राज्य को 15 साल तक चलाया है, उन्हें प्रशासनिक अनुभव है, वे बेहद ही परिश्रमी हैं." राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे यूरोप में कभी छुट्टियां नहीं लेते हैं. रामचंद्र गुहा ने कहा कि वे ये सारी बातें बेहद ही गंभीरता के साथ कह रह हैं.