Advertisement

हिट एंड रन: स्कूल कैब से कुचलकर 4 साल की बच्ची की मौत

दिल्ली के शकरपुर इलाके में 4 साल की बच्ची की स्कूल कैब से कुचलकर मौत हो गई. यूनिवर्सिल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की अनुष्का प्राइवेट कैब से घर जा रही थी. इसी दौरान वो कैब से उतरी. चालक ने उसे उतरते नहीं देखा और कैब आगे बढ़ा दी. बच्ची कैब के नीचे आ गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैब चालक पुलिस हिरासत में है.

दिल्ली के शकरपुर इलाके की घटना दिल्ली के शकरपुर इलाके की घटना
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

दिल्ली के शकरपुर इलाके में 4 साल की बच्ची की स्कूल कैब से कुचलकर मौत हो गई. यूनिवर्सिल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की अनुष्का प्राइवेट कैब से घर जा रही थी. इसी दौरान वो कैब से उतरी. चालक ने उसे उतरते नहीं देखा और कैब आगे बढ़ा दी. बच्ची कैब के नीचे आ गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैब चालक पुलिस हिरासत में है.

Advertisement

इसी तरह दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक रिक्शा गलत दिशा से आ रहा था. उस पर चालक समेत चार लोग सवार थे. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ है. इसमें कार का नंबर साफ तौर पर नहीं दिखाई दे रहा.

जानकारी के मुताबिक, टैगोर गार्डन के एक मसाला फैक्ट्री रेस्टोरेंट में काम करने वाले चार लोग रिक्शा से गलत दिशा से जा रहे थे. इसी दौरान राजौरी गार्डन की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को हिट कर दिया. इसके बाद कार वाला फरार हो गया. इस घटना में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. चार लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि रिक्शा चालक सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक राम सिंह उत्तराखंड का रहने वाला था. इस एक्सीडेंट में उसका भाई राहुल भी घायल हो गया है. बाकि दो और घायलों में दलीप और अनिल शामिल हैं. ये सभी उत्तराखंड के रहने वाले हैं. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement