Advertisement

हिट एंड रन केस: एक शख्स, 13 साल और 'वो' 13 वीडियो

हिट एंड रन केस में बीते 13 सालों से चल रहे ट्विस्ट के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई. गुरुवार को अदालत ने 'भाईजान' को सबूतों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

हिट एंड रन केस में बीते 13 सालों से चल रहे ट्विस्ट के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई. गुरुवार को मुंबई हाईकोर्ट ने 'भाईजान' को सबूतों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है. 2002 के इस मामले में बीते एक दशक से अधि‍क समय काफी कुछ हुआ. कभी सलमान को राहत मिली तो कभी कोर्ट ने उन्हें फटकार भी लगाई और आखि‍रकार बजरंगी भाईजान को हाई कोर्ट ने हर आरोप से बरी कर दिया.

Advertisement

देखें इस फैसले के आने तक सलमान खान अब इस हाई प्रोफाइल मामले में क्या क्या मोड़ आए:

1. सलमान खान को हिट एंड रन मामले में मिला नोटिस

2. बर्थडे पर मिली 'दबंग' को राहत

3. बढ़ी सलमान की मुश्किलें, अब कैसे बचेगा ‘दबंग’

4. केस में सलमान पर कोर्ट की कड़ी टिप्पणी

5. कोर्ट में पेश हुए सलमान

6. सलमान के लिए मुसीबत बना हिट एंड रन केस

7. सलमान पर आरोप तय

8. सलमान को राहत, फिर शुरू होगा ट्रायल

9. कोर्ट में सलमान खान को 2 गवाहों ने पहचाना

10. समलान के ब्लड सैंपल में अल्कोहल

11. 'एक्सीडेंट के वक्त सलमान के पास नहीं था लाइसेंस'

12. हिट एंड रन मामले में सलमान कठघरे में पेश

13. तेरह साल पहले की वो एक रात..

और आखि‍र भाई जान को मिल ही गई राहत

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement