Advertisement

हिज्बुल के मॉड्यूल का पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. ये उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहे थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • श्रीनगर,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. ये उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहे थे.

बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीर इम्तियाज हुसैन ने कहा कि मुखबिर से प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की सहायता से बारामुला पुलिस ने बेहरामपोरा तिलगाम क्रॉसिंग पर चेक नाका लगाया. साथ ही तीन संदिग्धों को पकड़ा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान अनदेरगाम पाटन निवासी वसीम अहमद मीर और अछाबल सोपोर निवासियों उमेर हसन राथेर तथा अकिफ हुसैन राथेर के रूप में हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों संदिग्धों के कब्जे से दो चानी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गईं.अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया है कि वह आतंकवादी संगठन हिज्बुल के लिए काम कर रहे थे और युवाओं को आतंकवाद से जुड़ने के लिये बहका रहे थे.

उन्होंने कहा कि ये लोग उत्तर कश्मीर में लंबे समय से आतंकवादियों से जुड़े हैं और युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. नेटवर्क का नेतृत्व हिज्बुल का कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबासिर कर रहा है. वह पड़ोसी कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गालूरा निवासी है. हुसैन ने कहा कि 13 गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement