Advertisement

फिर से ना हो उरी जैसा हमला इसलिए गृह मंत्री ने उठाए ये कदम

मधुकर गुप्ता कमेटी का गठन पठानकोट हमले के बाद सीमा की सुरक्षा के लिए किया गया था. अब उसकी सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया गया है.

राजनाथ सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

उरी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा को लेकर कड़े फैसले लिेए हैं. गृह मंत्री ने मधुकर गुप्ता कमेटी रिपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के हुई बैठक में राजनाथ सिंह ने ये फैसला लिया.

हाईटेक होंगी सीमाएं
मधुकर गुप्ता कमेटी का गठन पठानकोट हमले के बाद सीमा की सुरक्षा के लिए किया गया था. अब उसकी सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया गया है. इसके अनुसार सीमा पर बने फेंसिंग को हाईटेक किया जाएगा. जहां फेंसिंग नहीं है और नदी और नाले हैं, वहां पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ऐसे रुकेगी घुसपैठ
गृह मंत्री ने कुछ दिन पहले बॉर्डर को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारियों और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों से मधुकर गुप्ता की रिपोर्ट लागू करने के लिए प्रेजेंटेशन लिया. गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जहां पर फेंसिंग हैं और ज्यादा खतरनाक एरिया है वहां से अगर आतंकी घुसपैठ करते हैं तो उसके लिए अंडर ग्राउंड सेंसर लगाए जाएंगे.

ये सब भी किया जाएगा
नदी नालों के इलाके में लेजर वाल होगी, साथ ही इन्हीं इलाकों में अंडर ग्राउंड वाटर सेंसर लगाए जाएंगे. सीमा के आस-पास इलेक्ट्रोऑप्टिक सेंसर लगाए जाएंगे. घुसपैठ रोकने के लिए माइक्रो एयरो स्टेट बैलून भी लगाया जाएगा. घने जंगलों में आतंकियो पर नजर और फोटो लेने के लिए Foliage Penetrating Radar लगाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement