Advertisement

भारत में लॉन्च हुए Nokia के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन, ऑफलाइन स्टोर्स में भी मिलेंगे

सपोर्ट के लिए 300 शहरों में नोकिया मोबाइल केयर. इनमें से कुछ शहरों में पिक और ड्रॉप की भी सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कस्टमर्स को वेब, कॉल और चैट सपोर्ट भी दिया जाएगा.

Nokia Nokia
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

दशकों स्मार्टफोन बाजार से बाहर रहने के बाद आखिरकार अब नोकिया ने भारत में अपने तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. ये स्मार्टफोन्स हैं- Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6. ये तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर चलते हैं.

कीमत
Nokia 6 की कीमत 14,999 रुपये है.

Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपये है

Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपये है

Advertisement

ऑफर और उपलब्धता
Nokia 6 सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर ही मिलेगा. इसकी बिक्री 14 जुलाई से शुरू होगी.  जबकि Nokia 5 को ऑफलाइन रिटेल के लिए रखा गया है. अमेजॉन प्राइम यूजर्स को Nokia 6 खरीदने पर 1000 का कैशबैक दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें अमेजॉन पे से खरीदना होगा. 


Nokia 3 और Nokia 5 ये दोनों स्मार्टफोन्स सिर्फ रिटेल स्टोर्स पर ही मिलेंगे . Nokia 3 की बिक्री 16 जून से होगी जबकि Nokia 5 के लिए प्री बुकिंग 7 जुलाई से होगी.

कंपनी इन स्मार्टफोन्स और फीचर फोन की बिक्री के लिए देशभर में 400 एक्सक्ल्यूसिव डिस्ट्रिब्यूटर तैयार करेगी. इसके अलावा ये डिवाइस देशभर के 80 हजार रिटेल स्टोर्स में मिलेंगे.

नोकिया केयर

सपोर्ट के लिए 300 शहरों में नोकिया मोबाइल केयर. इनमें से कुछ शहरों में पिक और ड्रॉप की भी सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कस्टमर्स को वेब, कॉल और चैट सपोर्ट भी दिया जाएगा.

Advertisement

मेड इन इंडिया

Nokia 3310 भारत में बन रहा है जबकि ये तीनों नए स्मार्टफोन्स भी भारत में बनेंगे. यानी नोकिया के सभी स्मार्टफोन्स मेड इन इंडिया होंगे.

इसलिए दूसरों से अलग होंगे नोकिया के तीन स्मार्टफोन्स

प्योर एंड्रॉयड
Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 इन तीनों स्मार्टफोन में प्योर एंड्रॉयड दिया जाएगा . इनमें से Nokia 6 टॉप एंड डिवाइस होगा.

मिलेगा Google Assistant
तीनों हैंडसेट में Google Assistant दिया गया है जो आपकी दिन भर के कामों को आसान करने में आपकी मदद करेगा.

प्रीमियम टच
इन तीनों के डिजाइन में नोकिया की फील मिलती है और कम कीमत होने के बावजूद Nokia 3 प्रीमियम हैंडसेट दिखता है.

लगातार मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
कंपनी के मुताबिक इन तीनों स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लगातार नए अपडेट्स मिलते रहेंगे. इसके अलावा इनमें लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन भी दिया गया है.

यूज करने में सिंपल
कंपनी ने इन स्मार्टफोन में हाई एंड स्पेसिफिकेशन देने के बजाए आसान यूजर इंटरफेस और डिजाइन पर ज्यादा ध्यान दिया है. क्योंकि नोकिया को उसके डिजाइन और ‘इजी टू यूज’ फैक्टर के लिए भी जाना जाता है.

NOKIA 5

एचएमडी ग्लोबल ने 5 इंच की डिस्प्ले वाला Nokia 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी बेहतर है. इसमें MTK क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसका बैक एल्यूमिनियम और पॉलिकार्बोनेट का बना है जो इसे प्रीमियम टच देता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और यह एंड्रॉयड नूगट पर चलता है. सेल्फी के लिए भी इसमें डिस्प्ले फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें हर महीने सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें गूगल का पर्सनल ऐसिस्टेंट भी दिया गया है जिसे कंपनी ने Pixel स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया था.

इस स्मार्टफोन को सिल्वर व्हाइट, मैट ब्लैक, टेमपर्ड ब्लू और कॉपर व्हाइट कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान ऐलान किया है कि इसमें गूगल क्लाउड के जरिए अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज दी जाएगी.

इसमें लैमिनेटेड पोलराइज्ड एचडी डिस्प्ले लगाया गया है यानी दिन के उजाले में भी इसे आसानी से देखा जा सकता है.

NOKIA 3
Nokia 3 में Android Nougat दिया गया है और कंपनी ने कहा है कि कोई भी ऐप इसमें फालतू नहीं होंगे . यूजर एक्सपीरिएंस के मामले में यह काफी सिंपल होगा और इसमें सिक्योरिटी के लिए लगातार नए अपडेट्स मिलते रहेंगे.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी 2.0, USB OTG, ब्लूटूथ, वाईफाई दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. यह स्मार्टफोन फाइल शेयरिंग के लिए एनएफसी सपोर्ट करता है.

Advertisement

इसकी बैटरी 2,650mAh की है और यह 4GH LTE सपोर्ट करता है.

NOKIA 6
Nokia 6 में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 Soc प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement