Advertisement

होली पर बीते दिनों की यादों में खोए अमिताभ, शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट अनदेखी तस्वीरें

अमिताभ ने लिखा, होली है. होली के इस पावन अवसर पर सब को अनेक बधाई, और स्नेह. हम सब के जीवन में, और आपस में खुशियों का रंग भरा रहे, यही प्रार्थना है ईश्वर से!

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उन दिग्गज सितारों में से हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को होली के जबरदस्त हिट गाने दिए हैं. रियल लाइफ में भी अमिताभ जमकर होली खेला करते थे. जवानी के दिनों में वह इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया करते थे. इस साल होली के मौके पर अमिताभ अपनी जवानी की उन यादों को टटोलते नजर आए जब वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर होली खेला करते थे.

Advertisement

बिग बी ने इंस्टाग्राम पर होली के उस दौर की तस्वीरें साझा कीं जब रंग तो बहुत रंगीन हुआ करते थे लेकिन तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट होती थीं. तस्वीरों में अमिताभ अभिषेक बच्चन के को कंधे पर बिठा कर घुमाते. होली पर डांस करते और दोस्तों से गुलाल लगवाते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ ने अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोते हुए लिखा- अतीत की होली... अभिषेक और जया के साथ प्रतीक्षा में.

अमिताभ ने लिखा, "होली है. होली के इस पावन अवसर पर सब को अनेक बधाई, और स्नेह. हम सब के जीवन में, और आपस में खुशियों का रंग भरा रहे, यही प्रार्थना है ईश्वर से! "गले मिलें, रंग लगाएं, गुजिया सौ सौ खाएँ. ढोल बाजे, मृदंग बाजे, सब हस्ते नाचे गाएँ." पोस्ट में अमिताभ ने बताया कि जिन तस्वीरों में वह शम्मी कपूर, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हैं वो होली उन्होंने आरके स्टूडियो में मनाई थी और इसे उन्होंने अपनी बेस्ट होली लिखा है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने लगी हैं करीना, शेयर की अपनी पहली स्टोरी

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

इस साल कैसी रही बच्चन परिवार की होली?

बच्चन परिवार की इस साल की होली काफी सादगी भरी रही. अमिताभ बच्चन की इस साल होली खेलते हुए कोई तस्वीरें सामने नहीं आईं जिसके बाद माना जा रहा है कि शायद तबीयत नासाज होने के चलते इस बार बिग बी ने होली नहीं खेली है. हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई थीं जिनमें वह माथे पर गुलाल का टीका लगाए आराध्या के साथ नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement