Advertisement

मशहूर रही है राज कपूर की होली पार्टी, देव आनंद कभी नहीं हुए शामिल

बॉलीवुड सितारों की तमाम यादें राज कपूर की होली पार्टी से जुड़ी हैं. बॉलीवुड का हर खास और आम इंसान उस पार्टी में जरूर शामिल हुआ करता था. लेकिन बॉलीवुड का एक सुपरस्टार ऐसा भी था, जो इन पार्टियों में शामिल नहीं होता था.

राज कपूर राज कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

बॉलीवुड में आज भी राज कपूर को शो मैन कहा जाता हैं. कपूर खानदान के सबसे फेमस एक्टर राज कपूर ने ही बॉलीवुड को एक अलग लिगेसी दी थी. उनकी फिल्में तो भव्य होती ही थीं, उनका काम भी शानदार हुआ करता था. कहते हैं राज कपूर की पर्दे पर जिंदगी जितनी कमाल थी उतनी ही बढ़िया थी उनकी असल जिंदगी.

Advertisement

राज कपूर को उनके दिलदार व्यवहार और शानदार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था. हर साल वे अपने बनाए आर स्टूडियोज में होली और दीपावली का जश्न मनाते थे. आरके स्टूडियो की होली का कोई जवाब ही नहीं था और इसके लिए राज कपूर को लोग आज भी याद करते हैं.

नहीं आते थे देव आनंद

बॉलीवुड सितारों की तमाम यादें राज कपूर की होली पार्टी से जुड़ी हैं. बॉलीवुड का हर खास और आम इंसान उस पार्टी में जरूर शामिल हुआ करता था. दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शम्मी कपूर, शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां आर के स्टूडियो की हर पार्टी में नजर आती थीं. लेकिन बॉलीवुड का एक सुपरस्टार ऐसा भी था, जो इन पार्टियों में शामिल नहीं होता था.

राज कपूर से पहले बॉलीवुड में इस तरह भव्य तरीके से होली सेलिब्रेट करने की परंपरा नहीं थी. लेकिन राज कपूर ने फिल्मी सितारों के होली पार्टी के रिवाज की शुरुआत की, जो आगे चलकर सबसे लाजवाब साबित हुई. होली पर आर के स्टूडियो में ऐसा समा बंधता था कि सभी सालभर उसका इंतज़ार करते थे. आर के स्टूडियो में होने वाली राज कपूर की होली पार्टी में बॉलीवुड का हर छोटा बड़ा स्टार आमंत्रित होता था. लेकिन सदाबहार अभिनेता देव आनंद उस पार्टी में शामिल नहीं होते थे.

Advertisement

ये था कारण

देव आनंद उस दौर के इकलौते बड़े स्टार थे, जो आर के स्टूडियो की पार्टी में नहीं दिखते थे. हालांकि इसकी वजह देव आनंद और राज कपूर के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं था. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. दरअसल, देव आनंद को शुरू से ही होली खेलने का शौक नहीं था. वे हमेशा इस त्योहार से दूरी बनाकर रखते थे. राज कपूर को देव आनंद की ये बात पता थी. इसलिए उन्होंने कभी देव आनंद को आर के स्टूडियो की होली पार्टी में नहीं बुलाया.

आर के स्टूडियो में रंग खेलने के खास इंतजाम किए जाते थे. नाच-गाने का प्रबंध भी होता था. मेहमानों को तरह-तरह के व्यंजन भी परोसे जाते थे. आर के स्टूडियो की होली पार्टी में दिनभर फिल्मी सितारे रंग पर्व का जश्न मनाते थे. बताते चलें कि 1988 तक आर के स्टूडियो में हर साल होली खेली गई. लेकिन राज कपूर के देहांत के बाद आर के स्टूडियो की होली का सिलसिला हमेशा के लिए थम गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement