Advertisement

यूरो 2016 में नहीं पहुंचा नीदरलैंड्स, चीनी प्रशंसक दुखी

फ्रांस में अगले साल होने वाले यूरोपियन चैम्पियनशिप में प्रवेश के लिए नीदरलैंड्स अपनी दावेदारी साबित करने में असफल रहा. नीदरलैंड्स की इस असफलता का जितना दुख वहां के लोगों को हुआ, उतना ही दुख एम्स्टर्डम से हजारों किलोमीटर दूर टीम के चीनी प्रशंसकों को भी हुआ.

फुटबॉल फुटबॉल
अभिजीत श्रीवास्तव
  • बीजिंग,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

फ्रांस में अगले साल होने वाले यूरोपियन चैम्पियनशिप में प्रवेश के लिए नीदरलैंड्स अपनी दावेदारी साबित करने में असफल रहा. नीदरलैंड्स की इस असफलता का जितना दुख वहां के लोगों को हुआ, उतना ही दुख एम्स्टर्डम से हजारों किलोमीटर दूर टीम के चीनी प्रशंसकों को भी हुआ.

चीन में नीदरलैंड्स की फुटबॉल टीम के प्रशंसकों की कमी नहीं है. ये प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम को 'द ट्यूलिप' या 'द ओरेंज लीजन' कहकर बुलाते हैं.

Advertisement

1988 यूरोपीय चैम्पियनशिप विजेता और तीन बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम को मंगलवार को एम्स्टर्डम में चेक गणराज्य से हुए क्वालीफाइंग मुकाबले में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.

'सीना डॉट कॉम' वेबसाइट पर नीदरलैंड्स के यूरो 2016 चैम्पियनशिप से बाहर होने की रिपोर्ट पर 5,000 से अधिक टिप्पणियां आईं, जिनमें अधिकांश लोगों ने टीम की हार पर दुख जताया. चीन के प्रशंसकों को हालांकि भविष्य में टीम के अच्छा करने की उम्मीद है.

अगले साल फ्रांस में होने वाली चैम्पियनशिप के लिए प्रवेश पाने वाली 20 टीमें हैं.
फ्रांस, मौजूदा चैम्पियन स्पेन, इंग्लैंड, इटली, बेल्जियम, आइसलैंड, आस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, चेक गणराज्य, वेल्स, आयरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, अल्बानिया, रोमानिया, रूस, स्लोवाकिया, क्रोएशिया और तुर्की.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement