Advertisement

ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी हुईं पति से अलग, क्या इसल‍िए ल‍िया फैसला?

टेलीविजन सीरियल 'फ्रेंड्स' से लोकप्रियता पाने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने अपने एक्टर पति जस्टिन थेरॉक्स से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. 

जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

टेलीविजन सीरियल 'फ्रेंड्स' से लोकप्रियता पाने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने अपने एक्टर पति जस्टिन थेरॉक्स से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी.  

एनिस्टन तथा थेरॉक्स ने संयुक्त बयान जारी कर बताया, 'हमने अलग होने की घोषणा करने का फैसला किया है. ये फैसला 2017 के अंत में लिया गया था. हम आगे अच्छे दोस्त बने रहेंगे.'

Advertisement

रानी पद्मावती के बाद इस खतरनाक रोल में नजर आएंगी दीपिका

बता दें कि जेनिफर एनिस्टन ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी हैं. शादी के पांच साल बाद 2005 में दोनों अलग हो गए थे. जिस समय ब्रैड पिट एंजेलिना जोली को डेट कर रहे थे, उस समय वे जेनिफर से शादीशुदा थे. बाद में पिट ने एंजेलिना से शादी की. हालांकि, 2016 में शादी के दो साल बाद ये जोड़ा भी अलग हो गया.

'ट्रेडिशनल' दीपिका का रॉयल अंदाज, पद्मावत लुक को छोड़ा पीछे

 जेनिफर के पति से अलग होने के बाद वे और पिट दोनों सिंगल हो गए हैं. अब ऐसे में इनके एक होने की अटकलें फिर लगने लगी हैं. जेनिफर और थेरॉक्स अलग होने के बाद अपना ड्रीम हाउस भी बेचना चाहता है. ये घर लॉस एंजेल्स के बेल एयर में स्थ‍ित है. इसी घर में गार्डन में दो साल पहले इस कपल की शादी हुई थी. इसे दोनों ने साथ में मिलकर खरीदा था.

Advertisement

इसे जेनिफर ने 2.1 करोड़ डॉलर में 2011 में खरीदा था. भारतीय मुद्रा के अनुसार, ये 135 करोड़ रुपए का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement