Advertisement

सांपों के साथ पार्टी करती थीं निकोल किडमैन

हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन सांपों के साथ पार्टी किया करती थीं. यही नहीं, वो और भी दूसरे जानवरों के साथ पार्टियां करती थीं. निकोल जब छोटी थीं तो उन्होंने अपने घर के स्वीमिंग पूल में एक मकड़ी पाल रखी थी.

निकोल किडमैन निकोल किडमैन
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 11 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन सांपों के साथ पार्टी किया करती थीं. यही नहीं, वो और भी दूसरे जानवरों के साथ पार्टियां करती थीं. निकोल जब छोटी थीं तो उन्होंने अपने घर के स्वीमिंग पूल में एक मकड़ी पाल रखी थी. यह मकड़ी इतनी जहरीली थी कि उसके जहर से इंसान की मौत हो सकती थी. हालांकि पिछली हॉलोवीन से उन्होंने पार्टी में सांपों को बुलवाना छोड़ दिया है, क्योंकि उनको लगता है कि सांप उनके बच्चों को डरा सकते हैं.

Advertisement

वेबसाइट femalefirst.co.uk के मुताबिक, निकोल को सांपों को छूना और उनके साथ खेलना अच्छा लगता है. इसलिए वह सांपों के साथ पार्टी किया करती थीं. निकोल ने कहा, 'पहले मैं अपनी पार्टियों में सांपों को शामिल करती थी, लेकिन इस साल हॉलोवीन पार्टी में सपेरों का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, क्योंकि वो बच्चों को डरा सकते थे.'.

निकोल ने कहा, 'मेरी पालतू मकड़ी का नाम फ्युनल-वेब था, जो एक पानी के बुलबुले के अंदर रह सकती है. स्वीमिंग पूल में जाने से पहले हमें यह देखना पड़ता था कि मकड़ी कहां पर है.'.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement