Advertisement

शाहरुख खान का नया अवतार, प्रशंसकों को कर देगा हैरान

बॉलीवुड का डॉन बदलने वाला है. वह अब आपके सामने ऐसे लुक में आएगा कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की. शाहरुख खान अब गुजराती डॉन बनेंगे, गुजराती बोलेंगे, ढोकला और थेपला खाएंगे. फरहान अख्तर की नई फिल्म 'रईस' में शाहरुख बहुत बदले-से नजर आने वाले हैं.

डॉन 2 में ऐसा था शाहरुख का लुक (फाइल फोटो) डॉन 2 में ऐसा था शाहरुख का लुक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

बॉलीवुड का डॉन बदलने वाला है. वह अब आपके सामने ऐसे लुक में आएगा कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की. शाहरुख खान अब गुजराती डॉन बनेंगे, गुजराती बोलेंगे, ढोकला और थेपला खाएंगे. फरहान अख्तर की नई फिल्म 'रईस' में शाहरुख बहुत बदले-से नजर आने वाले हैं.

डॉन अब गुजराती बनने जा रहा है. उसका रहन-सहन भी पूरी तरह गुजराती हो गया है. फरहान की फिल्म में किंग खान एक गुजराती डॉन की भूमिका करने जा रहे हैं. वे शराब की तस्करी करते देखे जाएंगे.

Advertisement

शाहरुख का सबसे अलग लुक
खबर है कि फरहान 'रईस' में शाहरुख को एक अलग लुक देना चाहते हैं. वे उन्हें एक ऐसे अवतार में दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते. शाहरुख के मेकअप के लिए खासतौर पर हॉलीवुड से मेकअप आर्टिस्टों की टीम बुलाई गई है. ये आर्टिस्ट शाहरुख पर अलग-अलग लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करेंगे.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, शाहरुख को प्रॉसथेटिक्स नहीं लगाएं जाएंगे. उनकी पूरी लुक नेचुलर और रिएलिस्टिक होगी. शाहरुख को दाढ़ी लगाई जाएगी. उनकी भौएं कुछ अलग होंगी. और हो सकता है कि उनके चेहरे पर चोट का एक दाग भी दिखे.

2015 की ईद पर रिलीज होगी
फिल्म की कहानी गुजरात आधारित होगी. इसमें दो गुटों की रंजिश दिखाई जाएगी. फरहान निर्देशन के साथ-साथ इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे. खबर है कि फरहान एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. 'रईस' की रिलीज के लिए 2015 की ईद का दिन भी तय कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि फरहान अख्तर के साथ शाहरुख की जोड़ी और ईद का मौका दोनों ही एक बार फिर शाहरुख के लिए बेहद लकी साबित हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement