Advertisement

हॉलीवुड स्टार्स जो 2016 में छोड़ गए दुनिया

साल 2016 समाप्त हो रहा है. ऐसे में उन लोगों की यादें भी आती हैं जो इसी साल दुनिया से चले गए. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं हॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में जो दुनिया को अलविदा कह गए.

अभिनेत्री जसा गबोर (फाइल फोटो) अभिनेत्री जसा गबोर (फाइल फोटो)
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

साल 2016 समाप्त हो रहा है. ऐसे में उन लोगों की यादें भी आती हैं जो इसी साल दुनिया से चले गए. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं हॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में जो दुनिया को अलविदा कह गए.

लियोनार्ड कोहेन का निधन
दिग्गज संगीतकार एवं कवि लियोनार्ड कोहेन का सात नवंबर को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. ‘सोनी म्यूजिक’ ने मौत के बाद एक बयान में उन्हें अद्वितीय कलाकार बताया. उनकी शानदार रचनाओं को कई पीढ़ियों के प्रशंसकों एवं कलाकारों ने सराहा. उन्होंने ‘हैललूय’ समेत पीढ़ी के सबसे चिंतनशील गीत लिखे. उनका आखिरी एलबम ‘यू वांट इट डार्कर’ अक्टूबर में जारी हुआ था.

Advertisement

नहीं रही अभिनेत्री जसा गबोर
हॉलीवुड एक्ट्रेस जसा गबोर (Zsa Gabor) का 99 साल की उम्र में 18 दिसंबर 2016 को निधन हो गया. पूर्व मिस हंगरी गबोर को फिल्मों के अलावा 9 बार शादी करने के लिए भी जाना जाता था.

पीटर वौघन
'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'पॉरिज' फेम एक्टर पीटर वौघन 93 साल की उम्र में 6 दिसंबर 2016 को चल बसे. पीटर ने करीब 75 साल के करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई.

जेने वाइल्डर
फिल्म स्टार जेने वाइल्डर 29 अगस्त 2016 को दुनिया से चले गए. 'विली वोन्का' में शानदार रोल के लिए उन्हें काफी याद किया जाता है. उनकी उम्र 83 साल थी.

कैरोलीने अहेरने
एक्ट्रेस कैरोलीने अहेरने 52 साल की उम्र में ही 2 जुलाई 2016 को दुनिया छोड़ गईं. वे कैंसर से जूझ रही थी. 'द रॉयल फैमिली', 'द फास्ट शो' वगैरह में शानदार अभिनय के लिए वह जानी जाती थी.

Advertisement

विक्टोरिया वुड
स्टार एक्ट्रेस रही विक्टोरिया वुड का भी निधन 2016 में हुआ. 62 साल की विक्टोरिया ने अपनी मौत से ठीक पहले मजाकिया लहजे में कहा था- 'जिंदगी सही नहीं है, कुछ लोग शैंपेन पीते रहते हैं, कुछ सैंडविच खाकर वक्त गुजारते हैं.'

एलन रिकमैन
एलन साल की शुरुआत में ही 69 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए. 'हैरी पॉटर' में शानदार अभियन के लिए वे दुनियाभर में सराहे गए थे. वे भी कैंसर से जूझ रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement