Advertisement

BJP नेता की दबंगई: होमगार्ड ने रोका तो मारा थप्पड़, बोनट पर चढ़ाकर घसीटा

रेवाड़ी में सतीश खोड़ा की कार सड़क पर गलत दिशा में जा रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद होम गार्ड ने कार को रोकना चाहा तो ड्राइवर ने कहा कि ये खोड़ा की कार है. इसी दौरान सतीश खोड़ा ने उसे थप्पड़ भी मारा. इसके बाद ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी, इस दौरान होम गार्ड जवान कार के सामने ही खड़ा था.

होम गार्ड जवान पर बीजेपी नेता ने चढ़ा दी कार (फोटो-एएनआई) होम गार्ड जवान पर बीजेपी नेता ने चढ़ा दी कार (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में बीजेपी नेता की कार को होमगार्ड जवान ने रोका तो उसे कुचलने की कोशिश की गई. ये कार गलत साइड से जा रही थी. कार को रोकते हुए होमगार्ड जवान बोनट पर आ गिरा, लेकिन कार रोकने की बजाय ड्राइवर आगे चल पड़ा. इस दौरान होमगार्ड जवान बोनट पर ही लटका रहा.

ये मामला रविवार का है. रेवाड़ी में सतीश खोड़ा की कार सड़क पर गलत दिशा में जा रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद होम गार्ड ने कार रोकनी चाही तो ड्राइवर ने कहा कि ये खोड़ा की कार है. इसी दौरान सतीश खोड़ा ने उसे थप्पड़ भी मारा. इसके बाद ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी, इस दौरान होम गार्ड जवान कार के सामने ही खड़ा था. कार चलने लगी तो होम गार्ड जवान कार की बोनट पर लटक गया. इसी दौरान ड्राइवर कार चलाता ही रहा. 

Advertisement

आखिरकार जब कार रुकी तो हंगामा गया. मामले में होम गार्ड जवान ने कहा, "मैंने कार रोकनी चाही, लेकिन ड्राइवर ने कहा कि ये खोड़ा की कार है, जब मैंने कहा कि आप की कार गलत साइड में थी तो खोड़ा ने मुझे थप्पड़ मारा." पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि गलती चाहे जिस किसी की भी पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है. इस मामले में सतीश खोड़ा की प्रतिक्रिया का इंतजार है. कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को सर्च कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement