Advertisement

जिसकी बाइक पर घूमे थे राहुल, उसके लिए वोट मांगने पहुंचे राजनाथ

2011 में उन्होंने राहुल गांधी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर लगातार काम किया था. 2012 के विधानसभा चुनावों में धीरेंद्र सिंह बीएसपी के उम्मीदवार से चुनाव हार चुके हैं.

जेवर पहुंचे राजनाथ.. जेवर पहुंचे राजनाथ..
विवेक शुक्ला
  • जेवर,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को उत्तर प्रदेश के जेवर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे. राजनाथ सिंह ने यहां बीजेपी उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह के लिए प्रचार किया. धीरेंद्र सिंह ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी. धीरेंद्र सिंह वहीं व्यक्ति है जो 2011 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर भट्टा परसौल लेकर गए थे.

 

Advertisement

2011 में उन्होंने राहुल गांधी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर लगातार काम किया था. 2012 के विधानसभा चुनावों में धीरेंद्र सिंह बीएसपी के उम्मीदवार से चुनाव हार चुके हैं.


 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होना है. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होना है. इस चरण में 73 सीटों के लिए कुल 2.57 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है, जिनमें 1.17 करोड़ महिलाएं है. युवा वर्ग में 18 से 19 साल के बीच के मतदाताओं की संख्या भी 24 लाख से ऊपर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement