Advertisement

नाम पाक लेकिन हरकतें नापाक! राज्‍यसभा से राजनाथ ने दिए PAK, देश और विपक्ष को ये 35 मैसेज

राज्यसभा से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान, देश और विपक्ष को ये साफ मैसेज दिया कि कश्मीर से बड़ा मसला हमारे लिए कुछ और नहीं है. हम उस पर कोई ढिलाई नहीं बरत रहे. कश्मीर हिंसा के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वो हमारे आतंरिक मामलों में दखल न दें और अपनी हरकतों से बाज आए. जानें सदन के पटल से राजनाथ सिंह की ओर से कश्मीर हिंसा पर दिए 35 बड़े संदेश.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

राज्यसभा से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान, देश और विपक्ष को ये साफ मैसेज दिया कि कश्मीर से बड़ा मसला हमारे लिए कुछ और नहीं है. हम उस पर कोई ढिलाई नहीं बरत रहे. कश्मीर हिंसा के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वो हमारे आतंरिक मामलों में दखल न दें और अपनी हरकतों से बाज आए. जानें सदन के पटल से राजनाथ सिंह की ओर से कश्मीर हिंसा पर दिए 35 बड़े संदेश.

Advertisement

1. कश्‍मीर में जो हुआ उससे हर देशभक्‍त को पीड़ा हुई.

2. विदेश से आते ही पीएम ने कश्‍मीर मसले पर बैठक की.

3. कश्‍मीर के बारे में उच्‍च अधिकारियों से बात की.

4. कश्‍मीर मसले पर हमें सभी दलों के साथ का भरोसा था.

5. हर रोज हम अफसरों से कश्‍मीर का हाल लेते थे.

6. कुल 1948 नागरिक इस हिंसा में घायल हुए.

कश्‍मीर पर ये हैं 35 'आजाद' बोल

7. 1745 को इलाज के बाद अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया.

8. अभी केवल 204 नागरिक ही अस्‍पताल में हैं.

9. मैंने सीएम से बात की और उनसे कहा कि यदि डॉक्‍टर चाहिए तो हम दिल्‍ली से भिजवाएंगे.

10. हिंसा की अब तक 506 घटनाएं हुईं.

11. हमने सुरक्षा बलों को कश्‍मीर में संयम बरतने का आदेश दिया.

12. हमने कम से कम बल प्रयोग का आदेश दिया था.

Advertisement

13. कुछ के आंखों में चोटें आई, जिनके इलाज के लिए हमने डॉक्‍टर भी भेजे.

14. हमारे जवानों के मारे जाने पर यदि कोई जश्‍न मनाता है तो यह इंसानियत नहीं है.

कश्‍मीर में कर्फ्यू जारी, मोबाइल-नेट-अखबार बंद

15. पीएम ने दिए थे समाधान के लिए तीन सूत्र. कश्‍मीरियत, जम्‍हूरियत और इंसानियत सूत्र हैं.

16. बुरहान वानी हिज्‍बुल का कमांडर था और वहां अपने सरगनाओं के इशारे पर अटैक करता था.

17. बुरहान पर 15 केस दर्ज हैं.

18. बुरहान युवाओं को घाटी में बहकाता था.

19. कहने को नाम पाकिस्‍तान है पर हरकतें नापाक हैं.

20. उसे हमारे आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

21. कश्‍मीर की जनता के साथ हम संवाद चाहते हैं.

22. हमें बर्दाश्‍त नहीं कि आतंकी के मारे जाने पर पाक दखल दे.

23. मैं जल्‍द कश्‍मीर जाऊंगा और वहां के लोगों से बात करूंगा.

24. घाटी के लोगों को अब भी भड़काने की कोशिश हो रही हैं.

25. पाक हमारे देश के मुसलमानों की चिंता न करें.

26. हम हमारे लोगों की सुरक्षा करने में सक्षम हैं.

27. भारत कुछ ही वर्षों में विश्‍व की बड़ी ताकत बनेगा.

28. दो टुकड़ों में बंटा पाकिस्‍तान हमारी चिंता न करे.

29. देश हमारा ही नहीं आप सबका है.

Advertisement

30. हम जो करेंगे सदन को विश्‍वास में लेकर करेंगे.

31. कश्‍मीर पर सभी दलों से बात करूंगा.

32. आंखों का इलाज हम बाहर भी करा सकते है.

33. कश्‍मीर को हम हर सहयोग देंगे.

34. हम कश्‍मीर को बर्बाद नहीं होने देंगे.

35. कश्मीर जन्‍नत था, है और रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement