
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह CRPF के एक प्रोग्राम के दौरान लिफ्ट में फंसे गए. थोड़ी देर के बाद उन्हें लिफ्ट की छत के रास्ते बाहर निकाला गया.
राजनाथ सिंह CRPF के शौर्य दिवस के मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान वे करीब 5 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. उन्होंने मदद के लिए कॉल बेल भी बजाई. राजनाथ सिंह व CRPF महानिदेशक समेत 4 को लिफ्ट की छत के जरिए बाहर निकाला गया.
दरअसल, लिफ्ट की क्षमता 3 लोगों की ही थी, जबकि उसमें 4 लोग सवार हो गए थे. ओवरवेट होने की वजह से लिफ्ट ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर के बीच फंस गई.