Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर ITBP जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा, करेंगे शस्त्र पूजन

ग़हमंत्री राजनाथ सिंह ग़हमंत्री राजनाथ सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह/दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

सिक्किम में डोकलाम विवाद सुलझने के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के भारत-चीन सीमा पर ITBP के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. साथ ही यहीं पर दशहरे के दिन शस्त्र पूजा भी करेंगे.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं. गृह मंत्री का 28 सितंबर से शुरू हुआ है, यह दौरा 1 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन सीमा पर आइटीबीपी के जवानों के बॉर्डर पोस्ट पर जाकर काफी समय बिताएंगे. यही नहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ITBP की अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों से मुलाकात भी करेंगे और अग्रिम चौकियों पर जवानों के साथ दशहरे का जश्न भी मनाएंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अग्रिम चौकियों से लौटने के बाद गृहमंत्री जोशीमठ में दशहरा के दिन शस्त्र पूजन भी जवानों की मौजूदगी में करेंगे. आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में

चीन से सटी सीमा चीन की घुसपैठ की दृष्टि से अति संवेदनशील है. यहां पर समय-समय पर बाराहोती में चीनी सेना घुसपैठ करती रहती है. दरअसल यहां पर 80 हज़ार वर्ग किलोमीटर का एक चारागाह है, जिसको लेकर चीन यहां घुसपैठ करता रहता है. सूत्रों का कहना है कि मुताबिक़ गृहमंत्री के आने से यहां के जवानों का मनोबल बढ़ेगा.

राजनाथ सिंह 29 सितम्बर को दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचेंगे और माणा पास स्थित आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) चौकी का निरीक्षण करेंगे. यहीं पर गृहमंत्री ITBP के जवानों के साथ रुककर सैनिक सम्मेलन करेंगे. 30 सितंबर को सुबह 8.30 पर गृहमंत्री चीन सीमा से लगी रिमखिम, लपथल चौकियों का निरीक्षण करेंगे और ITBP के जवानों की स्थिति का जायजा लेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि जिन बॉर्डर पोस्ट पर जवान अभी रह रहे हैं, वहां पर गृह मंत्रालय इंटीग्रेटेड बीएओपी बनाने को लेकर काम कर रहा है. लद्दाख में ऐसी इंटीग्रेटेड बीओपी बनाने का काम शुरू भी हो चुका है. अब उत्तराखंड के भारत-चीन सीमा पर भी इसी तरीके की बीओपी बनाने का प्रस्ताव है. गृह मंत्री बॉर्डर पोस्ट पर जाकर वहां जवानों की कंडीशन को देखेंगे और आगे किस तरीके से इंटीग्रेटेड बीएओपी पर काम होना है, उस पर ITBP के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. अपनी यात्रा के आखिर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह 1 अक्टूबर को सुबह केदारनाथ धाम में दर्शनों के बाद आइटीबीपी कैंप गौचर पहुंचेंगे. यहां उनका आइटीबीपी व सेना के जवानों से मुलाकात का कार्यक्रम है. उसके बाद दोपहर को गौचर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement