
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एक रिश्तेदार की वाराणसी में मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री के रिश्तेदार और पेट्रोल पंप मालिक अरविंद सिंह मंगलवार देर रात पत्नी को एयरपोर्ट छोड़कर वापस घर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में तीन बाइक सवार लोगों ने फूलपुर मखसुदन पट्टी के पास उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद लंबे समय तक दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद बाइक सवार एक व्यक्ति ने अरविंद सिंह पर गोली चला दी.
पुलिस ने बताया कि अरविंद पर ब्लैंक रेंज से गोली चलाई गई, जो उनके गले से आरपार हो गई. मौके से बुलेट शेल भी बरामद किया गया है. गोली मारने के बाद तीनों बाइक सवार घटनास्थल से फरार हो गए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
बताया जाता है कि घटनास्थल के पास कुछ महिलाएं फसल की कटाई कर रही थीं. गोली की आवाज सुनने के बाद सबसे पहले वही लोग मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए. लोगों ने बताया कि बाइक सवार एक व्यक्ति अरविंद के साथ कार में कुछ देर तक बैठा रहा और थोड़ी देर बाद ही गोली चला दी.
जिले के एसपी (ग्रामीण) एके सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता विजय बहादुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को राज्य में फैली अराजकता का उदाहरण बताया है.