Advertisement

सिर दर्द में बहुत फायदेमंद हैं ये चार घरेलू उपाय

आज के समय में लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए झट से दवा खा लेते हैं. बात-बात पर दवा खाने के कई नुकसान हो सकते हैं और सिर दर्द उन्हीं में से एक है.

सिर दर्द के कारगर घरेलू उपाय सिर दर्द के कारगर घरेलू उपाय
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं तभी अचानक से आपके सिर में तेज दर्द शुरू हो जाता है? सिर दर्द की कई वजहें हो सकती हैं. कई बार बहुत अधिक दवाइयों के सेवन से भी सिर दर्द की शिकायत हो जाती है.

आज के समय में लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए झट से दवा खा लेते हैं. बात-बात पर दवा खाने के और भी कई नुकसान हो सकते हैं और सिर दर्द उन्हीं में से एक है.

Advertisement

इसके साथ ही हर बार सिर दर्द होने पर दवा लेना ठीक भी नही है. कई ऐसे घरेलू उपाय है जिन्हें आजमाकर आप सिर दर्द की छुट्टी कर सकते हैं. ये हैं वो 4 घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप बिना दवा लिए सिर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

1. अदरक
अदरक रक्त वाहिकाओं में आ जाने वाली सूजन को कम करने में मददगार है. अगर आपको सिर दर्द की शिकायत रहती है तो आपके लिए अदरक का सेवन करना बहुत फायदेमंद रहेगा. अदरक के रस और नींबू के रस को समान मात्रा में लेकर मिला लें. आप चाहें तो अदरक के सत्व वाली कैंडी भी खा सकते हैं. इसके अलावा अदरक को पानी में उबालकर पीना भी फायदेमंद होता है.

2. दालचीनी
सिर दर्द दूर करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करना भी बहुत कारगर है. दालचीनी को पीसकर पाउडर बना लीजिए और इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को सिर पर लगाकर 30 मिनट के लिए लेट जाइए. थोड़ी देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए.

Advertisement

3. लौंग
सिर दर्द दूर करने का ये एक और उपाय है. लौंग में दर्द सोख लेने के गुण पाए जाते हैं. कुछ लौंग लेकर उसे तोड़ लीजिए. इन लौंग को एक साफ कपड़े में बांधकर सूंघते रहिए. कुछ देर तक लौंग को सूंघते रहने से सिर दर्द दूर हो जाएगा.

4. चमेली के फूल की चाय
चमेली के फूल से भी सिर दर्द की शिकायत दूर हो जाती है. ऐसे में अगर आपको अगली बार सिर दर्द हो तो एक कप चमेली के फूल वाली चाय पी लीजिए. आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें शहद की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement