Advertisement

7 साल में बिक गए होंडा के 1 करोड़ से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर

भारत में होंडा मोटरसाइकिल ने सीबीएस टेक्नॉलोजी से लैस 1 करोड़ से भी ज्यादा बाइक्स और स्कूटर्स बेच दिए हैं.

होंडा की सभी बाइक्स में सीबीएस होंडा की सभी बाइक्स में सीबीएस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने कहा है कि 2009 से कंपनी ने भारत में 10 करोड़ से ज्यादा बाइक्स बेची हैं. इन सभी बाइक्स में सीबीएस यानी कंबाइन्ड ब्रेक सिस्टम लगे हुए हैं.

कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ कीता मुरमात्सु ने कहा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने सिर्फ सात साल में भारत में सीबीएस टेक्नॉलोजी वाली करीब 1 करोड़ बाइक और स्कूटर्स बेचे हैं. आज हर दूसरा होंडा टु व्हीलर कस्टमर अपनी सहूलियत के लिए सीबीएस टेक्नॉलोजी चुनता है'

Advertisement

पिछले साल भारतीय ट्रांस्पोर्ट मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करके अप्रैल 2017 के पहले तक 125cc से ऊपर की बाइक्स में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) या CBS( कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम) लगाना अनिवार्य किया है.

इसके तहत अप्रैल 2017 के बाद लॉन्च होने वाले सभी नए मॉडल में ABS या CBS दिया जाएगा. इसके अलावा फिलहाल बाजार में जो भी बाइक्स हैं कंपनी से अप्रैल 2018 तक उनमें भी यह तकनीक लगाने को कहा गया है.

होंडा सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट वाई एस गुलेरिया ने कहा, 'हम दुनिया के पहले टु व्हीलर बनाने वाले हैं जिनमें डुअल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम की शुरुआत की. इसके अलावा हमने अपनी मोटरसाइकिल में भी एयरबैग और आईडल स्टॉप जैसे सुरक्षा फीचर 25 साल पहले से दे रहे हैं. हमें काफी हर्ष है कि हमने 30 साल पहले सीबीएस टेक्नॉलोजी की शुरुआत की थी जिसका फायदा अब 1 करोड़ बाइक सवारों को मिल रहा है'

Advertisement

उन्होंने कहा है कि होंडा की 125cc की फ्लैगशिप एक्टिवा स्कूटर सहित सभी बाइक्स में इनबिल्ट सीबीएस दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement