Advertisement

मधुमक्खियां करेंगी कैंसर के इलाज में मदद

मधुमक्खियों में सूंघने की ताकत बहुत ज्‍यादा होती है. वह कई खुशबुओं को एक साथ सूंघने की क्षमता रखती है. इसी संवेदनशीलता का प्रयोग करते हुए डिजाइनर सुसेन सोर्स ने डच डिजाइन वीक में मधुमक्खियों की सहायता से बनाए एक उपकरण से हलचल पैदा कर दी. उनका दावा है कि मधुमक्खियां कई बड़ी बीमारियों के इलाज में मददगार साबित हो सकती हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

मधुमक्खियों में सूंघने की ताकत बहुत ज्‍यादा होती है. वह कई खुशबुओं को एक साथ सूंघने की क्षमता रखती है. इसी संवेदनशीलता का प्रयोग करते हुए डिजाइनर सुसेन सोर्स ने डच डिजाइन वीक में मधुमक्खियों की सहायता से बनाए एक उपकरण से हलचल पैदा कर दी. उनका दावा है कि मधुमक्खियां कई बड़ी बीमारियों के इलाज में मददगार साबित हो सकती हैं.

Advertisement

सुसेन ने प्रशिक्षित मधुमक्खियों को शामिल कर एक ऐसा उपकरण (dual-chamber glass diagnostic tools) बनाया है, जो कि एक मरीज के तपेदिक, मधुमेह यहां तक की कुछ कैंसर के लक्ष्‍णों के बारे में बताएगी.
सुसेन ने बताया कि एक खास प्रक्रिया से मधुमक्खियों को प्रशिक्षित किया जाता है.

उन्‍होंने कहा, 'आप उन्‍हें जिस गंध पर लक्षित करना चाहते हैं, पहले उसकी ओर आकर्षित होने से रोकें. फिर दो-चार बार पानी और शक्‍कर दें. इस प्रक्रिया को दोहराते रहें मधुमक्खियां खाने के साथ गंध से जुड़ जाएंगी. इसके बाद मधुमक्खियां दो ग्‍लास चैम्‍बर में चली जाएंगी. जब आप एक ग्‍लास के चैम्‍बर में सांस लेंगे तो मधुमक्खियां आपसे जुड़ेंगी और सूंघकर आपकी जांच करेगी. इसके बाद अगर मीठे की भनक उन्‍हें लगेगी तो उस ओर उड़ेगी.

ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि उन्‍हें किसी बीमारी के लक्षण का आभास हुआ होगा और इस तरह मधुमक्‍खी किसी विशेष बीमारी का पता लगा पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement