Advertisement

हनी सिंह का नया पार्टी सॉन्ग 'रात जश्न दी' रिलीज

यो यो हनी सिंह का नया गाना 'रात जश्न दी' रिलीज हो गया है. इस गाने को हनी सिंह एक अलग अंदाज में गाते नजर आ रहे हैं.

पूजा बजाज
  • ,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

पार्टी लवर्स के लिए खुशखबरी है कि उनके चहेते सिंगर यो यो हनी सिंह अपने लेटेस्ट पार्टी ट्रैक के साथ हाजिर है. हनी सिंह का 'रात जश्न दी' नाम का सॉन्ग रिलीज हुआ है.

इस गाने को हनी सिंह और जैसमिन ने गाया है. गाने का म्यूजिक भी हनी सिंह ने दिया है. गाने का म्यूजिक पार्टी ब्रिगेड को ध्यान में रखकर एक अलग ही अंदाज में कंपोज किया गया है. इस बार हनी सिंह ने रैप में अपनी आवाज के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और जैसमिन ने भी अपने पार्ट को बखूबी गाया है. जितना इस गाने का म्यूजिक शानदार है उतना ही इस गाने का वीडियो भी मजेदार है. इस गाने को हनी सिंह , जैसमिन के अलावा एक्ट्रेस गुरबाणी जज पर भी फिल्माया गया है. इस गाने के बारे में हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस गाने के लिए जैसमिन की आवाज फोन में रिकॉर्ड की थी ताकि इसे एक अलग ही तरह का रफ साउंड मिल सके.

Advertisement

देखें हनी सिंह के नए गाने 'रात जश्न दी' का वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement