Advertisement

बॉटल कैप चैलेंज: हनी सिंह का फनी वीडियो, किक से नहीं खुली बोतल तो...

हॉलीवुड स्टार जैसन स्टेथम ने सबसे पहले बॉटल कैप चैलेंज की शुरुआत की थी. इस चैलेंज में अपनी किक से बोतल का ढक्कन खोलना होता है.

हनी सिंह (Image Credit: Honey Singh) हनी सिंह (Image Credit: Honey Singh)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

हॉलीवुड स्टार जैसन स्टेथम ने सबसे पहले बॉटल कैप चैलेंज की शुरुआत की थी. इस चैलेंज में अपनी किक से बोतल का ढक्कन खोलना होता है. जैसन के द्वारा इस चैलेंज को किए जाने के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ये चैलेंज किया और इसे पूरा किया. बॉलीवुड में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल समेत तमाम एक्टर्स ने ये चैलेंज लिया. अब भारत के मशहूर रैपर हनी सिंह ने ये चैलेंज लिया, लेकिन उन्होंने इसे बड़े फनी अंदाज में पूरा किया है.

Advertisement

हनी सिंह का गाना 'खड़के ग्लासी' सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी में रीमेक होकर वापस आ रहा है. हनी सिंह ने जो बॉटल कैप चैलेंज किया है उसके बैकग्राउंड में यही गाना बजता नजर आ रहा है. हनी सिंह ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह किक से बॉटल का ढक्कन खोलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, हालांकि उनकी किक बोतल की हाइट तक पहुंच नहीं रही है.

जब हनी सिंह किक मारकर बोलत नहीं खोल पाते हैं तो फिर वह दोनों हाथ बोतल पर मारते हैं और बोतल का ढक्कन हवा में उछल जाता है. कभी बेहद मस्कुलर और फिट रहने वाले हनी सिंह इस वीडियो में बहुत ज्यादा फैटी नजर आ रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने उनकी फिजीक पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- हेयर स्टाइल यही रहने दो बस वजन कम कर लो.

Advertisement

बता दें कि हनी सिंह की तबीयत बिगड़ जाने के बाद वह बीच में काफी वक्त के लिए लाइमलाइट से गायब हो गए थे. काफी वक्त बाद फिर उन्होंने फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से वापसी की. इस फिल्म में उन्होंने दिल चोरी साड्डा हो गया गाने के रीमेक पर काम किया था. गाना हिट हुआ और उसके बाद से हनी सिंह एक बार फिर से इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement