Advertisement

नशे की लत छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर में रहे थे हनी सिंह? सिंगर ने दिया जवाब

बता दें कि कई रिपोर्टों के अनुसार अपने करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान शराब के नशे के कारण हनी सिंह को रिहेब में जाना पड़ा था. जानें क्या है सच्चाई?

हनी सिंह हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

पॉप स्टार और कंपोजर यो यो हनी सिंह का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है. हनी सिंह अपने नए गाने 'लोका' की लॉन्चिग के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए थे. उनकी कई पुराने गीतों की तरह ही 'लोका' में भी शराब का जिक्र है. गाने की प्रमोशन के दौरान हनी सिंह ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. साथ ही अपने रिहेब जाने की बात पर रिएक्ट किया.

Advertisement

हनी बोले- मैं कभी रिहेब नहीं गया

बता दें कि कई रिपोर्टों के अनुसार अपने करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान शराब के नशे के कारण हनी सिंह को रिहेब में जाना पड़ा था. इस दावे को खारिज करते हुए हनी सिंह ने कहा, "मैं कभी भी रिहेब नहीं गया. मुझे पता है कि मुझे और मेरी जिंदगी को लेकर कई सारी रिपोर्ट सामने आई हैं. अब मैं शराब नहीं पीता हूं."

सलमान खान की फिल्म राधे पर कोरोना वायरस का असर, थाईलैंड शूट हुआ कैंसल

खतरों के खिलाड़ी: जब अजगर ने स्टंट के दौरान एक्ट्रेस को जकड़ा, छूटे पसीने

सॉन्ग में शराब के जिक्र पर उन्होंने कहा, "जब भी आप पार्टी करते हैं, तो इसके पीछे शराब सबसे बड़ी वजह बनती है. आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं. यहां तक की हमारी सरकार भी शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देती है, जिस दिन वे लाइसेंस देना बंद कर देंगे हम अपने गानों में इसका जिक्र करना बंद कर देंगे."

Advertisement

गौरतलब है कि अपने गानों में भद्दे लिरिक्स का प्रयोग करने के कारण गायक पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी थी.

आपको बता दें कि हनी सिंह के नए गाना लोका काफी चर्चा में बना हुआ है. लोका का मतलब स्पैनिश में क्रेजी होता है. गाने पर पब्लिक का रिस्पॉन्स कमाल का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement