Advertisement

ग्लास डिजाइन और iPhone X जैसे नॉच के साथ Honor 10 लॉन्च

Honor 10 में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है.

Honor 10 Honor 10
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

चीनी कंपनी हुआवे की सहायक स्मार्टफोन मेकर Honor ने अपना फ्लैगशिप Honor 10 लॉन्च कर दिया है. यह प्रीमियम डिवाइस है और इसमें कंपनी ने iPhone X जैसा नॉच दिया है, जिसे दूसरी कंपनियां भी तेजी से ऐडॉप्ट कर रही हैं. इसका डिजाइन Huawei P20 से मिलता जुलता ही है. इस स्मार्टफोन लॉन्च का ऐलान चीन के इवेंट में किया गया है, लेकिन इसे 15 मई को लंदन में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

Honor 10 में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 128GB की इनबिल्ट मेमोरी है. ग्लास डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन में AI 2.0 टेक्नॉलॉजी दी गई है. इससे फेस डिटेक्शन और गैलरी मैनेजमेंट में यूजर्स को फायदा मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसमें 7.1 मल्टी चैनल हाईफाई ऑडियो चिप दिया गया है, जो 7 चैनल्स साउंड इफेक्ट देता है. 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 24 मेगापिक्सल का है. डुअल एलईडी फ्लैश भी है और कैमरा का अपर्चर f/1.6 है. सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें AI कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Honor 10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके साथ दिए गए चार्जर से आप स्मार्टफोन को 25 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित वाईफाई, ब्लूटूथ और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक भी मिलता है. 

चीन में Honor 10 की बिक्री 27 अप्रैल से होगी और यहां 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग 22,222 रुपये) है. जबकि 6GB+128GB वेरिएंट 2999 युआन (लगभग 31,427 रुपये) है. फिलहाल भारत और अमेरिका जैसे मुल्कों के लिए इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement