Advertisement

Honor ब्लॉकबस्टर सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है ऑफर

Huawei के स्वामित्व वाले हॉनर ने चार दिवसीय सेल की घोषणा की है. इस दौरान हॉनर स्टोर्स पर मोबाइल और एसेसरीज सेल में मौजूद रहेंगे. सेल के दौरान हॉनर हैंडसेट्स और मोबाइल एसेसरीज पर डिस्काउंट, ऑफर और कैशबैक दिया जा रहा है. ये सेल आज यानी 24 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक हॉनर के ऑनलाइन स्टोर पर जारी रहेगा.

Honor 7X Honor 7X
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

Huawei के स्वामित्व वाले हॉनर ने चार दिवसीय सेल की घोषणा की है. इस दौरान हॉनर स्टोर्स पर मोबाइल और एसेसरीज सेल में मौजूद रहेंगे. सेल के दौरान हॉनर हैंडसेट्स और मोबाइल एसेसरीज पर डिस्काउंट, ऑफर और कैशबैक दिया जा रहा है. ये सेल आज यानी 24 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक हॉनर के ऑनलाइन स्टोर पर जारी रहेगा.

Advertisement

सेल के दौरान Honor 7X के 4GB रैम + 32GB स्टोरेज पर ग्राहकों को (1,000 रुपये तक) 10 प्रतिशत MobiKwik सुपरकैश मिलेगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि 20 लकी ग्राहकों को मुफ्त में सेल्फी स्टिक भी दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ  4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर MobiKwik कैशबैक के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिया जाएगा.

डिस्काउंट कूपन को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को हॉनर स्टोर पर साइन इन करना होगा, उसके बाद गेट कूपन बटन पर क्लिक करना होगा. यहां से कूपन कोड को कॉपी करना होगा और डिस्काउंट उपलब्ध कराने के लिए कूपन को अप्लाई करना होगा. साथ ही MobiKwik सुपरकैश ऑफर Honor 9 Lite की शॉपिंग पर भी वैलिड है.  

दूसरी तरफ अगर मोबाइल एसेसरीज की बात करें तो Huawei क्विक चार्जर AP32 50 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध है. फिलहाल ये ग्राहकों को 749 रुपये की जगह 499 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Honor 6X PC केस 299 रुपये की जगह 29 रुपये में खरीदा जा सकता है. Honor 6X फ्लिप केस 99 रुपये में,  Honor 8 Lite PC केस 29 रुपये में और  Honor 8 Lite फ्लिप केस 49 रुपये में ग्राहकों को सेल में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement