Advertisement

Honor के इस शानदार स्मार्टफोन के कीमत में हुई कटौती

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन Honor 8 Lite की कीमत में कटौती की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन को मई में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 15,999 रुपये कर दी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Honor 8 Lite Honor 8 Lite
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन Honor 8 Lite की कीमत में कटौती की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन को मई में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत 15,999 रुपये कर दी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

फीचर्स के मामले में Honor 8 Lite लगभग Huawei P8 Lite (2017) जैसा ही है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स EMUI 5.0 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement

Honor 8 Lite में 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कंपनी का 1.7GHz की स्पीड वाला Kirin 655 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो, Honor 8 Lite के रियर में f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-FI 802.11 b/g/n, USB OTG के साथ Micro-USB 2.0 और Bluetooth v4.1 मौजूद है. इसमें कंपनी ने 3000mAh की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement