Advertisement

डुअल कैमरा सेटअप और 6GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor 8 Pro

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने भारत में शुक्रवार को Honor 8 Pro को लॉन्च कर दिया है.

Honor 8 Pro Honor 8 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

Huawei के स्वामित्व वाले ब्रांड Honor ने भारत में शुक्रवार को Honor 8 Pro को लॉन्च कर दिया है. कुछ खासियतों के बारे करें तो इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी, डुअल कैमरा सेटअप और 6GB रैम दिया गया है. भारत में ये जुलाई से उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. उपलब्ध होने के बाद इसे भारत में उपलब्ध होने के बाद मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा.

Advertisement

Honor ब्रांड के लिए Honor 8 Pro चौथा स्मार्टफोन है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके पहले Huawei P9, Honor 8 और Honor 6X में डुअल कैमरा दिया गया था. इसके रियर में f/2.2 अपर्चर और LED के साथ 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Honor 8 Pro में 5.7 इंच QHD (1440x2560 पिक्सल) LTPS LCD डिस्पले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 1.8GHz ऑक्ट-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB का है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. भारत में Honor 8 Pro की कीमत पर बात करें तो यूरोप में इसे EUR 549 (लगभग 38,100) रुपये में लॉन्च किया गया था. माना जा सकता है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज के आसपास होगी.

Advertisement

ये स्मार्टफोन Huawei के EMUI 5.1 OS बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट बेस्ड पर चलता है. इसके रियर फिंगरप्रिंट भी दिया गया है और इसकी बैटरी 4000mAh की है. इसके अलावा दिलचस्प बात ये है कि इसके रिटेल बॉक्स को VR एक्सपिरियंस के लिए गूगल कार्डबोर्ड में भी बदला जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement