Advertisement

ऑनर किलिंगः बहन के प्रेमी की हत्या कर लाश राइस मिल में दफनाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर युवती के परिजनों ने एक युवक की दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसकी लाश को अपनी राइस मिल में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया.

पुलिस ने दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर युवती के परिजनों ने एक युवक की दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसकी लाश को अपनी राइस मिल में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया.

मुजफ्फरनगर जिले के कवाल गांव में इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने शक के आधार पर युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने युवती के परिजनों की निशानदेही पर बीती रात युवक के शव को एक राइस मिल से बरामद कर लिया.

Advertisement

घटना के बाद पांच थानों की पुलिस फोर्स और पीएससी को गांव में तैनात कर दिया गया है. एसएसपी ने लापरवाही के चलते जानसठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. यह मामला मुजफ्फरनगर के उसी कवाल गांव का है, जहां तीन युवकों की हत्या के बाद पूरे जनपद में दंगे हुए थे.

गांव में एक अल्पसंख्यक समुदाय के एक 16 वर्षीय युवक इरशाद को दूसरे समुदाय के लोगों ने गला दबाकर मार डाला. युवक को आरोपियों ने अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. गुस्साए परिजनों ने पहले युवक की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद उसकी लाश को रात के समय अपनी राइस मिल में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया.

मृतक युवक इरशाद 18 जुलाई की रात से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी 19 जुलाई को थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार गुमशुदा युवक को तलाश कर रही थी. बीती देर रात पुलिस ने शक के आधार पर युवती के भाई पवन और मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने सारा सच उगल दिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपीयो की निशानदेही पर देर रात राईस मील से इरशाद के शव को गढ्ढ़े से निकाल कर बरामद किया. घटना संवेदनशील गांव में हुई तो पांच थानों की पुलिस और पीएसी वहां तैनात कर दी गई. जानसठ थाने के प्रभारी ए.के. गौतम को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

लड़की के दो भाइयों पवन और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी परिवार के सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि से गांव से बाहर सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है. ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो सके.

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कवाल में इरशाद नामक 16 या 17 वर्षीय युवक की हत्या 18 जुलाई को कर दी गई थी. 19 तारीख को युवक घरवालों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवक कॉल डीटेल से युवती के बारे में पता चला. उसके बाद जिन लोगों पर संदेह था उन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की. हत्यारोपी पवन और मनोज थे. ये मृतक युवक के पडोसी हैं.

पूछताछ में पवन और मनोज ने बताया कि उनकी एक बहन के साथ इरशाद की दोस्ती थी. इरशाद ने अपने नाम से दो सिम ख़रीदे थे. एक लड़की को दे रखा था. उसी से वह लड़की से बात करता था. जब परिजनों को इस बात पता चला तो उन्होंने लड़के को बात करने के लिए मना किया.

Advertisement

मगर 18 तारीख की रात को लड़की ने इरशाद को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. इरशाद वहां चला गया. इसी दौरान युवती के भाईयों ने उसे देख लिया. इसके बाद पवन और मनोज ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों उसकी लाश गांव के पास ही अपनी राइस मील में गाड़ दी.

एसएसपी के मतुबाकि संवेदनशील गांव को देखते हुई पुलिस ने पांच टीम बनाई थी. 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इस केस को वर्क आउट किया है. मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी को इस संबंध में बड़े अधिकारियो को बताना चाहिए था. लेकिन उसने लापरवाही की. जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement