Advertisement

Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं. वॉच को दो साइज में पेश किया गया है. 19 जनवरी से इनकी बिक्री शुरू है. 

Honor Magic Watch 2 Honor Magic Watch 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

Honor ने भारत में Magic Watch 2 और Honor Band 5i लॉन्च किए हैं. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने Honor 9X के साथ ये दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. आपको  बता दें कि ये प्रोडक्ट्स पहले ही दूसरेम मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं.

Honor ने दो ब्लूटूथ इयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं. Sport Pro की कीमत 3,999 रुपये है, जबकि Honor Sport  की कीमत 1,999 रुपये है. फिलहाल इन दोनों इयरफोन्स की उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है. 

Advertisement

Honor Magic Watch 2 के 46mm मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है. हालांकि ये चार्कोल ब्लैक वेरिएंट के लिए है. फ्लैक्स ब्राउन वेरिएंटो को  आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 4mm मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और ये ब्लैक वेरिएंट के लिए है. गोल्ड वेरिएंट के लिए आपको 14,999 रुपये देने होंगे.

Honor 5i को भारत में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री 19 जनवरी से शुरू हो रही है, ऐमेजॉन प्राइम कस्टमर्स इसे 18 जनवरी से ही खरीद सकेंगे.  इसके बैंड कई अलग अलग कलर्स के साथ उपलब्ध  होंगे, लेकिन इसकी बॉडी ब्लैक है.

Honor Magic Watch 2 की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी, हालांकि प्राइम मेंबर्स इसे 18 जनवरी से ही खरीद सकते हैं. Magic watch 2 की खरीदारी पर कस्टमर्स को फ्री Honor AM61 ब्लूटूथ इयरफोन्स दिए जाएंगे.

Advertisement

Honor Magic Watch 2 स्पेसिफिकेशन्स

Honor Magic Watch 2 में AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस वॉच की इंटर्नल स्टोरेज 4GB है. इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्रीदिंग गाइडेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फिटनेस के लिए भी इसमें 15 अलग अलग मोड्स मिलेंगे.

Honor Magic Watch 2 कंपनी के इनहाउस प्रोसेसर Kirin A1 दिया गया है. ये स्मार्ट वॉच 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है, हालांकि IP रेटिंग नहीं मिली है. कनेक्टिविटी के लिए आपको इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ 5.1 सहित वाईफाई और डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Honor Magic Watch 2 की बैटरी 215mAh की है और इसमें Lite OS दिया गया है. डिस्प्ले 800 निट्स की है और इसे आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 

Honor Band 5i स्पेसिफिकेशन्स

Honor Band 5i के स्पेसिपिकेशन्स की बात करें तो इसमें 0.96 इंच की टच सेंसिटिव डिस्प्ले दी गई है. ये कलर डिस्प्ले है. इसमें 91mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि ये 9 दिन की बैटरी बैकअप देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement